21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL–नो मास्क नो मेट्रो अभियान से जुड़े लेखक-गायक, कवि

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नो मास्क नो मेट्रो अभियान से अब लेखक-गायक, कवि समेत कई फिल्मी हस्तियां भी जुड़ गई

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL--नो मास्क नो मेट्रो अभियान से जुड़े लेखक-गायक, कवि

WEST BENGAL--नो मास्क नो मेट्रो अभियान से जुड़े लेखक-गायक, कवि

BENGAL METRO-कोलकाता। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मेट्रो की ओर से जारी नो मास्क नो मेट्रो अभियान से अब लेखक-गायक, कवि समेत कई फिल्मी हस्तियां भी जुड़ गई हैं। मेट्रो ने रविवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।मेट्रो रेलवे सभी मेट्रो उपयोगकर्ताओं को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक करने के लिए नो मास्क, नो मेट्रो अभियान चला रहा है। इस अभियान में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी शामिल हुई हैं। अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, अभिनेता शाश्वत चटर्जी, फिल्म निर्देशक गौतम घोष, शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान, साहित्यकार शिरशेंदु मुखर्जी, कवि और गीतकार श्रीजातो अभियान में शामिल होने के लिए आगे आए हैं। मकसद है यात्रियों से ठीक से मास्क पहनने और मेट्रो रेलवे के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। उनके वीडियो संदेश सभी मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टेलीविजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत रविवार को आरपीएफ कर्मचारियों ने दक्षिणेश्वर, बड़ानगर, नोआपाड़ा, दमदम, बेलगछिया, एमजी रोड, गिरीश पार्क, सेंट्रल, चांदनी चौक, एस्प्लानेड, पार्क स्ट्रीट, रवींद्र सदन, नेताजी भवन, जतिन में नो मास्क नो मेट्रो अभियान जारी रखा।सभी स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से नियमित घोषणाएं भी की जा रही हैं ताकि सभी कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखा जा सके।

-कोरोना संक्रमण

कोलकाता. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है। मौतों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग की चिंता का कारण बनी हुई है।रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते २४ घंटे में संक्रमण के १४,९३८ मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में ३६ संक्रमित मारे गए हैं। संक्रमण के मामले में अभी भी कोलकाता शीर्ष पर है। रविवार को ३८९३ नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर २७.७३ दर्ज की गई है।