
WEST BENGAL-इस साल बजेगी 72 दिन शहनाई
BENGAL NEWS-कोलकाता। मलमास (खरमास) समाप्त होने के साथ ही मांगलिक कार्य भी शुरू हो गए। इस साल 72 से 98 दिनों तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। जबकि 2022 में लगन भी तेज है इसलिए विवाह मुर्हूत की भरमार रहेगी। प्रवासी राजस्थानी पंडित महावीर प्रसाद जोशी ने गुरुवार को पत्रिका से बातचीत में यह जानकारी दी। जोशी ने बताया कि अलग-अलग पंचांग की गणना और राशि के आधार पर विवाह का शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। इसलिए मुहूर्त की संख्या में कुछ अंतर आ सकता है। उधर शादी के सफल आयोजन को लेकर वर-वधू पक्षों की ओर से होटल, विवाह स्थलों की के साथ टेंट हाउस और किराये पर गाड़ी देने वालों के यहां भी बुकिंग शुरू हो गई है। इस साल अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 3 महीने चातुर्मास के कारण शादियों के कोई शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। इनको छोड़ शेष माह पूरे साल बीच बीच में शादियों का शुभ मुहूर्त है। तेज लगनों को लेकर जहां वर-वधू पक्ष के लोग कुंडली मिलाने में लगे हैं वहीं उनकी नजरें शुभ मुहूर्त पर भी हैं।
----कोरोना के कारण 2 साल से है परेशानी
2020 में कोरोना के कारण लागू प्रतिबंधों के कारण शादी-विवाह ज्यादा नहीं हो पाए थे। वहीं 2021 में भी मई से आई दूसरी लहर में शादी विवाह में बाधा आई। नए साल में कोरोना संक्रमण जल्द काबू में आने की आशा के साथ लोगों ने शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्य की ठानी है। जोशी ने बताया कि मार्च में ४ से ९ तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं इसके बाद होलिकाष्टक लग जाएंगे। होलिका अष्टक के बाद 15 अप्रैल से पुन: विवाह मुहूर्त है जो 9 जुलाई तक रहेगा। इस साल 10 जुलाई से देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारम्भ होगा। जो 4 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी के दिन समाप्त होगा। इन चार महीनों में शादियां सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
--
---72 दिन शहनाई में -किस माह-कितने मुहूर्त?
जनवरी---22, 23, 24, 27, 29 व 30.
फरवरी-- 4, 5, 6, 7, 9, 10 व 20
मार्च ---4 व 25.
अप्रैल--15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 27.
मई --2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 व 31
जून --1, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 20, 21, 23 व 24
जुलाई --- 3, 4, 6, 7, 8 व 9
नवंबर---25, 26, 28 व 29
दिसंबर--1, 2, 4, 7, 8, 9 व 14.
----------------------------
Published on:
21 Jan 2022 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
