
WEST BENGAL VASANT PANCHAMI--आफत पर भारी पड़ी आस्था
BENGAL VASANT-PANCHAMI 2022-कोलकाता। महानगर समेत प्रदेश में शुक्रवार को बूंदबांदी के बावजूद सरस्वती पूजा की तैयारियों कोअंतिम रूप दिया गया। कालेज स्ट्रीट, एमजी रोड से लेकर बड़ाबाजार, साल्टलेक आदि स्थानों सहित सहित प्रदेश में शनिवार को मनाई जाने वाली वसंत पंचमी की धूम मची है। छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साहित है। महानगर में शुक्रवार को दिनभर तेज हवा और रुक रुक कर बारिश को नजरंदाज करते हुए मुक्तराम बाबू स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट, रूपचन्द राय स्ट्रीट, सत्यनारायण पार्क, एसी मार्केट के निकट पंडाल निर्माण देर रात पूरा हो गया। चित्तरंजन कालेज, संस्कृत कालेज, सीयू से लेकर श्रीजैन विद्यालय, श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय, माहेश्वरी भवन तथा कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शैक्षिक संस्थानों में भी छात्राओं ने रंगोली बनाई। कुछ जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना भी हुई।
शिक्षकों व छात्रों में उमंग-उत्साह
-
विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी सरस्वती पूजा की तैयारी में उमंग-उत्साह से जुटे रहे। बड़ाबाजार में साज सज्जा का सामान लेने आये छात्र ऋषभ राठी ने बताया कि हमारे लिए यह उत्सव का समय है। इस उत्सव में बारिश किसी सूरत में हमारे हौसले को रोक नहीं सकती। एक अन्य छात्र विनीत सुरेका ने कहा कि साल भर से सरस्वती पूजा का इंतजार रहता है। श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय सभागार में 5 फरवरी सुबह 8 बजे सरस्वती पूजा के लिए कुम्हारटोली से शुक्रवार को सरस्वती की प्रतिमा मंगाई गई। माध्यमिक अनुभाग, ११, १२वीं के छात्र रोहन पाण्डेय, अमित मण्डल, शिवम राय, गोपाल ठाकुर त्योहारी साज-सज्जा में सुबह से शाम तक लगे रहे। विद्यालय पूजा समिति के सदस्य संजीव उपाध्याय, अनुपम सिंह, एचएन मिश्र पूजा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल शांता साहा समेत उच्च माध्यमिक प्रभारी प्रशान्त कुमार पाण्डेय, माध्यमिक प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, प्राथमिक प्रभारी राजश्री मुखर्जी ने बताया कि साल की पहली सरस्वती पूजा का आनंद ही कुछ अलग है। विद्यालय सचिव सुशील कुमार जैन ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत ही पूजा होगी।
पूजा के बाद होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
उधर चित्तरंजन कालेज में छात्र संगठन महासचिव प्रेमकुमार दास, टीएमसीपी यूनिट हेड रूपलेखाराय चौधरी के निर्देशन में तृषा, राजसिंह, पप्पू, गोलू आदि स्टूडेंटस ने आकर्षक रंगोली बनाई। प्रेम ने पत्रिका को बताया कि काले ज परिसर में इस बार सरस्वती पूजा का 11वां साल पूरा होगा। दोपहर 12बजे कालेज परिसर में सरस्वती पूजा होगी। पूजा के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भा आयोजन किया गया है।
-------
बंगाल में बसंत पंचमी ही वैलेंटाइन-डे
यहां उल्लेखनीय है कि बंगाल में बसंत पंचमी के दिन को वैलेंटाइन-डे भी कहा जाता है।कपल्स एक दूसरे को पीले फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं। स्कूलों-कॉलेजों में सरस्वती पूजा के बाद कपल्स हाथों में हाथ डालकर घूमने निकल पड़ते हैं।सरस्वती पूजा के दिन अधिकतर लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं।एक तरफ लडक़े जहां कुर्ता-पाजामा पहनते हैं वहीं लड़कियां अक्सर साडिय़ां पहनना पसंद करती हैं। बच्चियों को भी पीले रंग की साड़ी पहनाई जाती है। दरअसल इस रंग को शुभ माना जाता है। इस दिन मां।सरस्वति को पीले रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं और पीली चीजों का भोग लगाया जाता है।
Published on:
05 Feb 2022 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
