
WEST BENGAL-बदमाशों का हब बनता जा रहा बड़ाबाजार
BENGAL NEWS-कोलकाता। न केवल कोलकाता बल्कि पूरे बंगाल में मिनी राजस्थान के नाम से मशहूर बड़ाबाजार अब बदमाशों का हब बनता जा रहा। बड़ाबाजार के पोस्ता में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड प्रकरण में पत्रिकापड़ताल के दौरान सोमवार को कुछ व्यवसायियों ने इन शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया जताई। कलाकार स्ट्रीट व्यवसायी समिति के कार्यकारी सदस्य व्यापारी गिरीराज रतन डागा, प्रवासी राजस्थानी सीमा सुधा आदि ने पत्रिका के सवालों पर इसी तरह के जवाब दिए।पिछले 35साल से बिजनेस कर रहे डागा ने कहा कि बड़ाबाजार में हाल में एक से बढक़र एक हैरतअंगेज वारदातेें हुई। अब तो न व्यापार यहां सेफ रहा न ही इंसान। सुधा आदि ने कहा कि अगर इसी तरह घटनाएं बढ़ती रही तो जल्द ही यहां से व्यापारियों का पलायन तेज हो जाएगा। व्यवसायियों ने हत्या मामले में पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हत्या के 24 घंटों बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यह पुलिस की नाकामी को साबित करता है।
मकान में लटके ताले
बड़ाबाजार स्थित घटनास्थल 31शिवतल्ला स्ट्रीट (ढाकापट्टी) में सोमवार को माहौल सामान्य नजर आया। जिस मकान में हत्या हुई थी वहां सोमवार को ताले लटके मिले। स्वर्ण व्यवसायी दिलीप कुमार गुप्ता के संबंध में पत्रिका के सवालों पर मौके पर मौजूद कमोबेश सभी लोगों ने चुप्पी साध ली। इसी स्थान के समीप वसुंधरा लाइफस्टाइल प्रा. लि. प्रतिष्ठान के संचालक प्रवासी राजस्थानी महेन्द्र राठी ने कहा कि चूंकि रविवार को उनकी दुकान बंद थी इसलिए उन्हें मामले की कोई खास जानकारी नहीं।
फौरनगिरफ्तार हों आरोपी
उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच में तेजी लाते हुए आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए। यही जवाब शिवतल्ला स्ट्रीट में गोपाल भंडार चलाने वाले गोपाल बियानी ने पत्रिका को दिया।
Published on:
01 Mar 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

