18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL-क्या ‘असानी’ साबित करेगा अपना अर्थ? जानिए यहां

बंगाल के तटीय जिलों में मंगलवार से तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL-क्या ‘असानी’ साबित करेगा अपना अर्थ? जानिए यहां

WEST BENGAL-क्या ‘असानी’ साबित करेगा अपना अर्थ? जानिए यहां

BENGAL CYCLONE NEWS-कोलकाता। श्रीलंका की ओर से नामकरण चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का नाम क्रोध के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है। जो तूफान अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित है। बंगाल की खाड़ी में रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र पर बना गहरा दबाव वाला क्षेत्र असानी’ में बदला। यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। जिसके अगले 24घंटे में तटीय क्षेत्र से टकराने की आशंका है। सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील (111 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से इसके आगे बढऩे की उम्मीद है।मौसम विभाग ने इसके कारण बंगाल के तटीय जिलों में मंगलवार से तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार असानी वर्तमान में पुरी से 60 किमी दूरी पर स्थित है। इसके असर से ओडिशा के तटीय जिलों और कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।असानी के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है। जो 10मई को पश्चिम बंगाल पहुंच सकता है। विभाग के मुताबिक कोलकाता में आंधी-तूफान का ज्यादा असर की संभावना नहीं है। विभाग ने कहा कि मंगलवार से शुक्रवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण- उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्टल गार्ड और नेवी अलर्ट पर है।समुद्र में हवा की गति 10 मई को बढ?र 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है।---