
WEST BENGAL UPSC CIVIL SERVICE-सिविल सेवा के सपने पूरा करने के लिए नौकरी से दिया था इस्तीफा
BENGAL UPSC CIVIL SERVICE 2021-कोलकाता। सिविल सेवा के सपने पूरा करने के लिए कोलकाता की अंकिता अग्रवाल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। अब सिविल सेवा परीक्षा में देश में दूसरे स्थान हासिल कर अंकिता ने नाम रोशन किया। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। इस साल यूपीएससी के नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा।जहां यूपी के बिजनौर की श्रुति शर्मा टॉप पर रही तो बंगाल की अंकिता अग्रवाल दूसरे स्थान पर। सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में टॉप-3 पर सभी महिलाएं हैं। चौथे स्थान पर भी ऐश्वर्या वर्मा रही।लेकटाउन निवासी व्यवसायी मनोहर अग्रवाल की मेधावी बिटिया अंकिता अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल की। मनोहर अग्रवाल ने सोमवार रात पत्रिका से खास बात की। उन्होंने कहा कि वैसे तो वे मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले से हैं। लेकिन काफी समय से बिहार के मधेपुरा में बस गए। वर्तमान में कोलकाता के लेकटाउन में निवासरत हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता का यह तीसरा प्रयास था। 2019 में पहले प्रयास में उसकी 236 रैंक थी। अंकिता ने 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र ऑनर्स में स्नातक कीी। इसके बाद एक साल के लिए डालबर्ग नामक कंसल्टेंसी फर्म में काम करने लगीं। अंकिता हमेशा अपने देश की सेवा करना चाहती थी।इसलिए 2018 में यूपीएससी परीक्षा देने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया। इसके लिए नौकरी से इस्तीफा दिया। एक साल कड़ी तैयारी की और 2019 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी। इस साल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया जिनमें 508 पुरुष और 177 महिलाएं हैं। सिविल सेवा प्रीलिम्स अक्टूबर में हुई थी। जनवरी 2022 में मेन्स और अप्रैल-मई में इंटरव्यू हुआा।
बिहार में गुजरा अंकिता का बचपन
अंकिता का बचपन बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज स्थित पैतृक घर में गुजरा।प्रारंभिक पढ़ाई बिहारीगंज में हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली में। वर्तमान में उनका परिवार कोलकाता में रहता है।
Published on:
31 May 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
