
WEST BENGAL RAMPURHAT VIOLNECE-जलने दो गांव मत आना, रामपुरहाट में अग्निकांड
BENGAL VIRBHUM VIOLENCE_कोलकाता। एक ओर जहां रामपुरहाट में अग्निकांड हो रहा था वहीं टीएमसी नेता अनारूल ने पुलिस से कहा था- जलने दो गांव मत आना। सीबीआइ का चार्जशीट में यह चौंकानेवाला खुलासा सामने आया। वीरभूम जिले के बोगटूई में 10 लोगों को जिंदा जलाने की घटना की जांच कर रही सीबीआइ ने चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे किएं। सीबीआइ ने लिखित में कोर्ट को बताया कि वारदात वाली रात जब तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई तब उसके कई समर्थकों ने रोज के पार पार मौजूद गांव में तोडफ़ोड़- आगजनी शुरू कर दी। उन्हें ऐसा करने के लिए रामपुरहाट ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष अनारूल हुसैन ने कहा था। इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर कहा था कि गांव जल रहा है, जलने दो लेकिन आना नहीं। 21 मार्च की रात तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद पास के गांव में आगजनी हुई थी। मामले में 90 दिनों बाद सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल की।सीबीआइ ने इस मामले में अनारूल हुसैन को नरसंहार का मास्टर माइंड बताया है। उसके खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का साक्ष्य होने का दावा किया।सीबीआइ की रिपोर्ट में दावा किया गया कि वारदात के बाद गांव के कई लोगों ने अनारूल को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। और तुरंत पुलिस को बुलाने को कहा लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। सीबीआइ ने कहा कि अनारूल ने ही भादू शेख की हत्या के बाद रामपुरहाट अस्पताल जाकर गुस्साई भीड़ को उकसायाा। उसके उकसावे के बाद ही बमस्टिक पेट्रोल लेकर लोग गांव की ओर दौड़े। और तोडफ़ोड़ की और आग लगा दी थी।
Published on:
23 Jun 2022 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

