18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-आज से फिर पाठशाला शुरू

कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश में आज से फिर पाठशाला शुरू, गर्मी छुट्टियों के बाद आएंगे स्कूल बच्चे, स्कूलों में तैयारी पूरी, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ विद्यालय परिसर में मास्क अनिवार्य

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-आज से फिर पाठशाला शुरू

WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-आज से फिर पाठशाला शुरू

BENGAL SCHOOL REOPEN-कोलकाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश में पाठशाला सोमवार से फिर शुरू होगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए 27 जून से अपने परिसर को फिर से खोलने के लिए कहा था। सरकार ने इससे पहले गर्मी की छुट्टी 26 जून तक बढ़ा दी थी।जो अब खत्म हो गई है और सोमवार से फिर स्कूलें खुलेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में अधिकारियों से परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने और कोविड-19 के मानदंडों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा है। सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड से संबद्ध कई निजी स्कूलों ने 20 जून से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं। महानगर के श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय, श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय, मारवाड़ी बालिका विद्यालय समेत कई स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूलों में सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ विद्यालय परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

छात्रों में उत्साह
इधर महानगर में एक बार फिर स्कूलों के खुलने से जहां छात्रों में उत्साह है वहीं स्कूलों में भी साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। एक छात्र के पिता ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां अब खत्म हो गई। कोरोना के कारण स्कूल में जहां तक एहतियात की बात है बच्चे को मास्क के लिए समझा दिया गया है। एक अन्य अभिभावक ने बताया कि बच्चे को स्कूल भेजेंगे बाद में परिस्थितियों पर निर्णय लेंगे।श्री दिगम्बर जैन विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री सुशील कुमार जैन ने रविवार को पत्रिका से बताचीत में कहा कि विद्यालय छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति पूर्णत: सजग है। सरकार के निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय 27 जून से खुलेगा। कोविड की चौथी लहर को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय के मुख्य द्वार के साथ-साथ प्रत्येक तल पर सैनेटाइजर की व्यवस्था की है। सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मियों को विद्यालय परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी छात्रों को घर से मास्क लगाकर निकलने के निदेश दिए गए हैं। विद्यालय के सभी अनुभाग प्रभारी द्वारा छात्रों को कोविड की जानकारी दैनिक प्रार्थना के बाद दिया जाएगा। विद्यालय के सभी कक्षाओं को पूर्णत: साफ एवं सैनेटाइज करााया जा चुका है। उधर मारवाड़ी बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल विभा सिंह ने भी कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत स्कूल खुलेंगे। हालांकि इस बार कोरोना को लेकर उतना भय नहीं है पर शिक्षा बोर्ड व सरकार की गाइडलाइंस के तहत प्रोटोकाल का पिछली बार की ही तरह पूरा पालन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का वहन सभी छात्रों के लिए संभव नहीं है खासकर आर्थिक कमजोर से बच्चों के लिए। ये उनपर बहुत बड़ा बोझ है। सिंह ने अब ऑफलाइन शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षा कार्पोरेट स्कूलों में ही यह संभव है पर सरकारी में नहीं। कार्पोरेट स्कूलों में महज 25 फीसदी ही बच्चे जा पाते हैं जबकि बाकी ७५ प्रतिशत तो सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय विद्यालय उच्च माध्यमिक प्रभारी प्रशांत कुमार पाण्डेय ने कहा कि यदि कोई छात्र किसी कारणवश मास्क लाना भूल जाता है तो ऐसे छात्रों को विद्यालय मास्क मुहैया कराएगा। श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल शांता साहा, माध्यमिक प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, प्राथमिक अनुभाग प्रभारी राजश्री मुखर्जी ने छात्रों से सरकारी नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने ऐहतियात के तौर पर टिफिन तक साझा न करने का आह्वान किया है।