15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL BABA RAMDEV–ठाकुर जिस गाड़ी के चालक वह कभी रुकती नहीं: जया किशोरी

तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो कथा का समापन, रामदेव प्रचार समिति का पंच दिवसीय स्वर्णिम महोत्सव

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL BABA RAMDEV--ठाकुर जिस गाड़ी के चालक वह कभी रुकती नहीं: जया किशोरी

WEST BENGAL BABA RAMDEV--ठाकुर जिस गाड़ी के चालक वह कभी रुकती नहीं: जया किशोरी

BENGAL BABA RAMDEV-कोलकाता। ठाकुर जिस गाड़ी के चालक होते हैं वह गाड़ी कभी रुकती नहीं। रामदेव प्रचार समिति के पंच दिवसीय स्वर्णिम महोत्सव अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का रविवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कथावाचक पूज्या जया किशोरी ने यह बात कही। जया किशोरी ने कहा मन में विश्वास हो तो ठाकुर साथ निभाते हैं। प्रेम बंधन में बंधे प्रभु साथ निभाने झट दौड़े आते हैं। जया किशोरी ने कहा कि नानी बाई का मायरा कौन भरेगा और किस प्रकार भरेगा? इसे लेकर गांव वालों के मन में संशय था पर नरसीजी को अपने ठाकुर पर भरोसा था। उनके इसी भरोसे की लाज ठाकुर ने रखी और न सिर्फ नानी बाई का मायरा भरा बल्कि ऐसा मायरा भरा कि सारी दुनिया देखती रह गई। उन्होंने कहा कि अधूरा प्रेम और विश्वास कभी मनोकूल फल नहीं देता। जब तक दिमाग लगाते रहेंगे कुछ हासिल नहीं होगा प्रभु से दिल लगाओ दिमाग नहीं। उनके हवाले सब छोड़ो। कथा शुरु होने के पहले ईश्वर तंवर, मनीष शर्मा (नेचुरल ग्रुप), आशीष सराफ आदि ने व्यास पूजन के साथ जयाकिशोरी का स्वागत किया। विशिष्ट योगदान के लिए तिलोकचंद डागा के पुत्र प्रकाश डागा सहित सहयोगी सुंदरलाल तंवर, प्रेमसुख तंवर, अनिल छापडिय़ा, शिव कुमार शर्मा, झूमरमल चौरडिया, स्वपन बर्मन आदि सम्मानित हुए।
-----

ये रहे मौजूद
संचालन सच्चिदानंद पारीक व ईशा शर्मा ने किया। चेयरमैन दीपक अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ सुभाष दुगड़, सचिव श्याम चांदगोठिया, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, रघुनंदन रुंगटा, सहसचिव अशोक बिस्सा, उपाध्यक्ष सुशील नाहटा, संदीप बजाज, हर्षवर्द्धन शर्मा, सह कोषाध्यक्ष मंयक अग्रवाल, अजय पुगलिया, संयोजक संजय चांदगोठिया, स्वागत कमेटी सदस्य गजेंद्र शर्मा, सर्वोत्तम बजाज, मोटा गणेश संजू ने स्वागत किया।
------

अभिषेक, भजनों की अमृतवर्षा आज
मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया सोमवार को दशमी महोत्सव पर पगलिया पूजन, अभिषेक, भजनों की अमृत वर्षा आयोजित होंगे। राजस्थान से आये कलाकारों के भजनों की अमृत वर्षा के साथ 108 दीपों से बाबा की महाआरती मुख्य आकर्षण होगा। महिला समिति सदस्य सुधा अग्रवाल, सुषमा दुगड़, समीरा छापडिय़ा, संगीता चांदगोठिया, चांदनी खत्री, मुक्ता खत्री, अंजली खत्री, मोनिका शर्मा, श्रद्धा बिस्सा, प्रेरणा बिस्सा के साथ अनिल शर्मा, सुशील मिहारिया, बद्री चावला, अनूप मिहारिया, पुष्कर बिस्सा, शंकर शर्मा आदि सक्रिय रहे।