20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL TARPAN-महालया पर पितरों के तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

बाबूघाट, बागबाजार सहित विभिन्न घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, महालया के साथ बंगाल में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा का आगाज

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL TARPAN-महालया पर पितरों के तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

WEST BENGAL TARPAN-महालया पर पितरों के तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

BENGAL NEWS-कोलकाता। महालया (सर्व पितृ अमावस्या) के अवसर पर पितरों के तर्पण के लिए रविवार सुबह से ही कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़़ी। इस अवसर पर हुगली (गंगा) किनारे घाटों और विभिन्न तालाबों के पास लोग अपने पितरों को तर्पण करते दिखे।ऐसी मान्यता है कि महालया के साथ ही श्राद्ध पक्ष खत्म होते हैं। इस दिन लोगों ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया। दूर-दूर से लोग सुबह गंगा में स्नान व अपने पितरों को तर्पण के लिए हावड़ा, कोलकाता व अन्य जिलों के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचेे। तर्पण का सिलसिला दिनभर जारी रहा। महालया के साथ बंगाल में १० दिवसीय दुर्गा पूजा का आरंभ हो गया। दरअसल महालया के दिन से ही देवी पक्ष की शुरुआत मानी जाती है। इसी दिन दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर आगमन कर अगले 10 दिनों के लिए वास करती हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है। बंगाल में महालया का विशेष महत्व है। इस दिन बंगाली परिवार दुर्गा के आने का आह्वान करते हैं। पिछले साल दिसंबर में यूनेस्को द्वारा कोलकाता की दुर्गा पूजा को विरासत सूची में शामिल किए जाने के बाद से इस बार राज्य में और बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। विभिन्न क्लबों द्वारा एक से बढक़र एक थीम पर पंडाल बनाए गए हैं। पंडालों के उद्घाटन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

----

विप्र फाउंडेशन ने किया महालया पर तर्पण
सर्व आत्माओं के कल्याणार्थ विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल ने रविवार को पितृपक्ष के अंतिम दिन महालया पर तर्पण, नारायण पूजा, गीता पाठ हवन व प्रसाद का आयोजन पंडित शिवकिशन किराडू के सान्निध्य में किया। जगन्नाथ घाट पर तर्पण और हवन पाठ सत्संग भवन में किया गया। संस्था द्वारा ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया। संस्थाध्यक्ष किशन गोस्वामी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन अपने संस्कारोदय प्रकल्प के अंतर्गत सनातन धर्म के संस्कारों को पल्लवित व पुष्पित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के महासचिव राजकुमार व्यास व योगेश तिवाड़ी ने यह जानकारी दी। हवन में बनवारीलाल सोती, सुशील ओझा, पार्षद महेश शर्मा, स्वयंप्रकाश पुरोहित, शिव दाधीच, प्रेमरतन कल्ला, कविता शर्मा, संगीता नांगला, पुरुषोत्तम मिमानी, बुलाकीदास मिमानी की बिशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद गोस्वामी, राजाराम पटेल, अभिषेक कौशिक, नंदकिशोर राजपुरोहित, किशन सूंठवाल, शिव ओझा, शैलेश पुरोहित, राहुल जोशी, विशाल शर्मा, दीपक शर्मा, संजय,अमित, आदित्य, अनूप गोस्वामी, हर्षवर्धन मोट, संजीव शर्मा, भरत पुजारा आदि मौजूद रहे।