
WEST BENGAL KABADDI--कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
BENGAL KABADDI-लिलुआ (हावड़ा)। अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल में चार दिनों से खेले जा रहे राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन विद्यालय अध्यक्ष सत्यनारायण देवरलिया एवं प्रधानाचार्या अबीरा दास के दिशा-निर्देश में बुधवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी, सम्मानित अतिथि में हावड़ा पुलिस उपायुक्त (उत्तर प्रभाग) अनुपम सिंहमौजूद सथे। साथ ही सीआईएससीई. उपसचिव एवं खेल और क्रीड़ा के वित्त प्रभारी अरिजीत बासु एवं ए.एस.आई.एस.सी. सभापति, राम मोहन मिशन हाई स्कूल कोलकाता के प्रधानाचार्य सुजय बिस्वास उपस्थित थे।
विद्यालय अध्यक्ष सत्यनारायण देवरालया, ट्रस्ट परिषद के सदस्य, अन्य अतिथि के रुप में ए.एस.आई.एस.सी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व क्षेत्र संयुक्त सचिव तथा रत्नाकर नॉर्थ पॉइंट स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन पांडे तथा पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व क्षेत्र के सी.आई.एस.सी.ई.के खेल और क्रीडा के समन्वयक सत्य प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री अरूप राय ने उदघाटन किया था।
---
इन राज्यों ने लिया भाग
प्रतियोगता में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर भारत, उड़ीसा, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तर पश्चिम, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्यों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता अंडर 17 में महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड एवं अंडर 19 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व, तमिलनाडु ने स्थान प्राप्त किया। अंतिम चरण में अंडर 17 अंतर्गत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा उड़ीसा एवं अंडर 19 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तथा पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व ने स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में विजेता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, प्रथम उपविजेता उड़ीसा, द्वितीय उपविजेता बिहार-झारखंड तथा अंडर 19 के अंतर्गत विजेता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, प्रथम उपविजेता राज्य पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व, द्वितीय उपविजेता राज्य उत्तर भारत को घोषित किया गया। विजेता, प्रथम उपविजेता, द्वितीय उपविजेता राज्य के प्रतिभागियों को पुरस्कार में 90,000 धन राशि प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षाहित सदस्य और प्रधानाचार्या ने अध्यक्ष बासु टीकमानी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह का समापन विद्यालय की प्रधानचार्या अबीरा दास के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ।
Published on:
30 Sept 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
