20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL–जमीन के नीचे मिला तहखाना, वहां काम देख खुली रह गई आंखें

एसटीएफ ने मारा ठगों की नगरी जामताड़ा में छापा, झारखंड के जामताड़ा में छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL--जमीन के नीचे मिला तहखाना, वहां काम देख खुली रह गई आंखें

WEST BENGAL--जमीन के नीचे मिला तहखाना, वहां काम देख खुली रह गई आंखें

KOLKATA STF RAID--कोलकाता। कोलकाता पुलिस एसटीएफ की टीम ने जहां कोलकाता से एक ट्रक से 4.5 करोड़ की पोस्ता के छिलके के साथ एक तस्कर को दबोचा, तो दूसरी ओर झारखंड के जामताड़ा में छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशा कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत एजेसी बोस रोड से एक संदिग्ध ट्रक से बड़ी मात्रा में पोस्ता के छिलके के साथ एक तस्कर को दबोचा। जबकि जामताड़ा में हथियार बनाने का अवैध कारखाना जमीन के नीचे तहखाना बनाकर चलाया जा रहा था।
-----

7 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, कारबाइन की मैगजीन आदि बरामद
मौके से एसटीएफ ने 7 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, इंप्रोवाइज्ड बंदूकें, कारबाइन की मैगजीन, पिस्टल का बट आदि बरामद किया गया। साथ ही बंदूक बनाने में इस्तेमाल लेथ मशीन, ड्रिल मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन सहित अन्य उपकरण व कच्चे माल भी मिले हैं। कुमार ने बताया कि हथियार तस्कर मोहम्मद इम्तियाज नाम को पहले कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर झारखंड के मिहिजाम थाना अंतर्गत जामताड़ा में शाहजहां खान के घर छापेमारी में अवैध हथियार कारखाने का पता चला। उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर गुप्त तहखाना बनाकर उसके अंदर हथियार बनाने का काम होता था। झारखंड पुलिस की मदद से एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने फिलहाल उस घर को सील कर दिया मकान मालिक से झारखंड पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
-----

4.5 करोड़ के पोस्ता छिलके के साथ तस्कर को दबोचा
कुमार ने बताया कि हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत एजेसी बोस रोड से झारखंड नंबर के ट्रक की तलाशी में इसपर लदे सब्जियों के अंदर छिपाकर रखे 531.60 किलो छिलके बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 4.5 करोड़ आंकी गई है। छिलके को छोटे-छोटे बाक्स में छिपाकर रखा गया था। इस सिलसिले में ट्रक चालक नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वह रांची का है। उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा कि वह इस छिलके को झारखंड से लाकर कहां इसकी तस्करी करने वाला था। इस छिलके का इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने में किया जाता है।