
WEST BENGAL--एक ही मंच पर शिक्षक--विद्यार्थी सम्मानित
BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर में रविवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को एक ही मंच पर सम्मानित किया गया। यह मंच था संकल्प सृष्टि शिक्षा सम्मान का जहां संस्कृति, साहित्य एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था संकल्प सृष्टि के बैनर तले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें कोलकाता- हावड़ा के 16 विद्यालयों के क्लास 1 से 12वीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यालयों में अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन, अग्रसेन ब्वायज स्कूल, बालिका शिक्षा सदन, ज्ञान भारती बालिका विद्यालय, ज्ञान भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय, ज्ञान भारती प्राथमिक विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यापीठ, एम. सी. केजरीवाल विद्यापीठ, राजस्थान विद्या मंदिर, साल्टलेक शिक्षा निकेतन, श्रीजैन विद्यालय, माहेश्वरी विद्यालय एवं टांटिया हाई स्कूल थे। प्रधान अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक डॉ. राजेश कुमार (आईपीएस), प्रधान वक्ता उद्योगपति समाजसेवी कुंजबिहारी अग्रवाल, सम्मानित अतिथि श्याम सुंदर बेरीवाल थे। जबकि प्रधान संरक्षक राकेश हिम्मतसिंहका, श्री सुरेन्द्र कुमार बांठिया, कृष्णकुमार सिंघानिया, सुशील चौधरी, संस्था चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष नवल किशोर परसरामका आदि अतिथि उपस्थित रहे।
-----
प्रेरक बातें बताईं
जोड़ासांको स्थित रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के रथीन्द्र मंच में पुलिस महानिदेशक राजेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन कर उन्हें कई प्रेरक बातें बताईं। उन्होंने संकल्प सृष्टि के कार्यों की प्रशंसा की। संकल्प सृष्टि के प्रधान सचिव अविनाश कुमार गुप्ता ने कहा कि जो बच्चे प्रथम आए हैं, उन्हें दूसरे बच्चों को भी आगे बढऩे का संकल्प लेना होगा। राम गोपाल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संकल्प सृष्टि के दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं झाडग़्राम स्थित आदिवासी स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति दी। मंच संचालन मधु सिंह ने किया। लक्ष्मी कुमार बियानी , चांद रतन लखानी, विकास चंडक, नारायण दास सोनी, चिरंजीव कुमार प्रसाद, सुबरना मालाकार, कविता पोद्दार, श्वेता सरावगी , बिपिन राय , कल्पना दास , दीपा सिंह आदि का योगदान रहा।
Published on:
07 Nov 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
