
WEST BENGAL-वैश्य समाज संगठित होकर राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करें: अग्रवाल
BENGAL NEWS-कोलकाता। वैश्य समाज पूरी दुनिया में संगठित हो और अपनी प्रतिभा, मेहनत तथा दूरदर्शिता से अपनी विशिष्ठ पहचान कायम करे तभी इसकी प्रासंगिकता रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यह बात कही। वे महासम्मेलन के पूर्वी प्रदेशों की बैठक के बाद आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, असम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। अग्रवाल ने कहा कि मूल रूप से व्यवसाय-वाणिज्य से वैश्य समाज भारत ही नहीं दुनिया की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। लेकिन असंगठित होने के चलते इस समाज को वह सम्मान और रुतबा हासिल नहीं हो सका है जिसका यह हकदार है। अग्रवाल ने आपसी सहयोग और समन्वयन से जीवन के हर क्षेत्र में वैश्य समाज को आगे बढऩे का आह्वान किया। बंगाल शाखा के अध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण में कहा कि महासम्मेलन वैश्य समाज को जोडऩे का भरोसेमंद मंच है। महासम्मेलन की केंद्रीय कमिटि कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, महासचिव राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता, पश्चिम बंगाल प्रभारी विपिन राम अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समाज की विभूतियों का सम्मान
प्रदेश महासचिव प्रदीप लुहारीवाला ने स्वागत वक्तव्य पेश किया। समाज की विभूतियों का सम्मान किया गया। इसमें पूर्व विधायक दिनेश बजाज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गुजरवासिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व आभूषण व्यवसायी रतनलाल अग्रवाल, प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ, मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रिषभ कोठारी, सीडब्ल्यूबीटीए अध्यक्ष सुशील पोद्दार, महिला उद्यमी रचना नाहटा, नंदकिशोर पंसारी(रेमंड), वरिष्ठ समाजसेवी भानीराम सुरेका, पत्रकार संजय हरलालका आदि प्रमुख थे। प्रदेश महासचिव प्रदीप लुहारीवाला, हावड़ा शाखा के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर लुहारीवाला, कोषाध्यक्ष अमित धनानिया, युवा अध्यक्ष निकुंज सरावगी, जनसंपर्क अधिकारी कमलेश गुप्ता, राजेश ककरानिया, राजेश लुहारीवाला, राजेन्द्र प्रसाद सुरेका, विनोद टेकरीवाल, संयुक्त सचिव सतीश अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।
Published on:
23 Dec 2022 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
