20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL POLITICS-विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लापता होने का पोस्ट बैनर लगाया

विधाननगर, बैरकपुर और पानीहाटी में लगे पोस्टर

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL POLITICS-विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लापता होने का पोस्ट बैनर लगाया

WEST BENGAL POLITICS-विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लापता होने का पोस्ट बैनर लगाया

BENGAL POLITICS-कोलकाता/बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न जगहों विधाननगर, बैरकपुर और पानीहाटी में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर लगाये गये हैं। शुभेंदु के लापता होने का जिक्रकरते हुए पोस्ट व बैनर लगाया गया है और पोस्टर के नीचे तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया व आईटी सेल लिखा हुआ है। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल में राजनीतिक गहमा गहमी शुरू हो गई है। गुरुवार को विधाननगर स्टेशन, विकास भवन, करुणामयी, सेक्टर फाइव, विप्रो मोड़ सहित कई जगहों पर शुभेंदु अधिकारी के नाम से गुमशुदगी के बैनर लगाये गये है, जहां शुभेंदु अधिकारी का कार्टून बनाकर उसमें शुभेंदु का नाम से गुमशुदगी का पोस्टर लगाया गया है। पानीहाटी नगरपालिका के पास भी पोस्टर लगाये गये है। इस संबंध में पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल नेता मलय राय ने कहा कि इससे तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह नये व पुराने भाजपा के बीच का विवाद का नतीजा है। भाजपा नेता जय साहा ने कहा कि तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु की अभी तृणमूल पार्टी को जरूरत है, तृणमूल पार्टी के मालिक सहित एजेंट प्रत्येक को उनकी जरूरत है इसलिए वे विपक्षी नेता की तलाश कर रहे हैं। इसी तरह से बैरकपुर में भी उनके नाम से पोस्टर लगाये गये है। बैरकपुर के वायरलेस गेट कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास भी पोस्टर लगाये गये है। उनके नाम, ठिकाना सहित विस्तृत विवरण लिखते हुए उनके लापता है, उनकी खोज चाहिए करके पोस्टर में उल्लेख्य किया गया है। इस संबंध में भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिला के महासचिव अविष्कार भट्टाचार्य ने कहा कि शुभेंदु को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाएं की जा रही हैं क्योंकि वह तृणमूल का पर्दाफाश कर रहे हैं। दूसरी ओर, तृणमूल नेता बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि तृणमूल के पास इतना समय नहीं है, कि वह भाजपा नेता शुभेंदु का प्रचार करेगी। पोस्टर लगाकर खोजेगी, यह सब भाजपा की साजिष है। खुद ही ऐसा पोस्टर लगाकर टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।हावड़ा के बाली व बेलूड़ में विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी का व्यंग्य वाला पोस्टर लगाया गया। इसमें नीचे तृणमूल कांग्रेस के मीडिया सेल और आई टी सेल लिखा हुआ।