20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें

भाजपा नेता भारती घोष ने दिया विवादित बयान, कहा-दीदी के दूत बंगाल के भूत

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें

WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें

BENGAL NEWS-कोलकाता/हावड़ा। भाजपा नेता भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान 'दीदीर सुरक्षा कवच' के तहत टीएमसी नेताओं के घर-घर जाने पर विवादित बयान दिया। भारती ने ‘दीदी के दूतों’ को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटने और जूते खोलकर मारने की बात कही। इसे लेकर राज्य की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस ने इस टिप्पणी की आलोचना कर कहा कि यही है भाजपा की संस्कृति। भारती घोष सोमवार को हावड़ा के संकराइल पहुंची थीं। बीडीओ कार्यालय के सामने ‘विरोध सभा’ के बाद ज्ञापन सौंपा वहीं उन्होंने कहा, दीदी के दूत बंगाल के भूत हैं। जब वे गांव में घुसे तो उन्हें लाठी-डंडों और झाड़ू से पीटें। जूते हैं तो उतार कर मारे। वे गांव में घुसें तो चोरों तरह घुसते हैं. उनका पीछा करें। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये घूस लेकर इनके लोगों ने आपके बेटे-बेटियों को सडक़ों पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस इलाके में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में गरीबों की जगह तृणमूल के करीबियों का नाम लिस्ट में ज्यादा सामने आया है। यह बात जिला प्रशासन की जांच के दौरान सामने आई हैं। इस सभा में भाजपा हावड़ा सदर अध्यक्ष मनी मोहन भट्टाचार्य, प्रभाकर पंडित व अन्य नेता मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं टीएमसी नेता

भारती ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है। तृणमूल नेताओं ने रेत, कोयला और गरीब लोगों की नौकरियां लूटकर करोड़ों कमाए। जिन्हें नौकरी मिलनी चाहिए वो सडक़ों पर बैठे हैं। तृणमूल नेता अब पुलिस और पायलटों के साथ घूम रहे अगर उनमें हिम्मत है तो बिना पुलिस सडक़ों पर निकलें। पंचायत चुनाव के पहले टीएमसी ने दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम में टीएमसी नेता घर-घर जा रहे उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा।------

तृणमूल अध्यक्ष कल्याण घोष ने कसा तंज कहा, हमें फूल और मालाएं मिलती हैं

उधर हावड़ा सदर तृणमूल अध्यक्ष कल्याण घोष ने तंज कसते हुए कहा कि वे खुद झाडू व जूता खाने के बाद अपनी आपबीती सबको सुना रही हैं। घोष ने कहा, हम जहां भी जाते हैं हमें फूल और मालाएं मिलती हैं। बीजेपी के माथे पर जूते मारे जाते हैं. भाजपा झूठ बोलकर पाखंड कर रही है. लोगों को सभी समझ में आ रहा है। भाजपा ने कभी ये जानने की हिम्मत नहीं करेगी कि उनके किसी प्रोजेक्ट से लोगों को फायदा हो रहा है या नही। लेकिन यह पहली बार नहीं है, इससे पहले बांकुड़ा से बीजेपी विधायक अमरनाथ शाखा ने बिल्कुल इस तरह की टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री लोगों के लिए इतनी सारी जीवनोन्मुखी योजनाएं लेकर आए हैं, जो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं की। पहले बीजेपी विधायक लॉकेट चट्टोपाध्याय ने ममता सरकार के इस नए कार्यक्रम की आलोचना की थी।