20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL GIRLS SCHOOL-EVENT–मार्च पास्ट, नृत्य, योग, पिरामिड से प्रतिभा दिखाई

वार्षिक खेलकूद में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय का आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL GIRLS SCHOOL-EVENT--मार्च पास्ट, नृत्य, योग, पिरामिड से प्रतिभा दिखाई

WEST BENGAL GIRLS SCHOOL-EVENT--मार्च पास्ट, नृत्य, योग, पिरामिड से प्रतिभा दिखाई

BENGAL GIRLS SCHOOL EVENT 2023-कोलकाता/बड़ाबाजार। श्यामबाजार स्थित देशबंधु पार्क में श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय द्वारा रविवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। छात्राओं के तीन समूहों द्वारा मार्च पास्ट, नृत्य, योग, पिरामिड बनाने सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई गई। अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या शांता साहा ने कहा कि कठिन श्रम, योग तथा खेल भावना से केवल शारीरिक नही बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, सह सचिव अशोक सेठी, संयुक्त मंत्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मन्दिर बेलगछिया समाजसेवी अनंत जैन, कोलकाता नगर निगम के उपमहापौर तथा विधायक अतीन घोष, वार्ड 12 पार्षद डॉ मीनाक्षी गांगुली, मुनिसंघ व्यवस्था समिति सुरक्षा मंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन आदि के अलावा छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

-----

सामाजिक कार्यों के लिए आगे आएं: मीनाक्षी गांगुली

विद्यालय के वार्षिक खेल कूद आयोजन पर उपस्थित वार्ड 12 की पार्षद डॉ मीनाक्षी गांगुली ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सामाजिक कार्यों में हाथ बटाते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न हो और वे आत्मनिर्भर बन सके। गांगुली ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि यदि वे भाग नही लेंगे तो उनमें आत्मविश्वास नही आ पायेगा और विकास नही होगा।