BENGAL PARSHURAM JAYANTI 2023-कोलकाता। अक्षय तृतीया के साथ कोलकाता समेत आसपास के स्थानों में रविवार को परशुराम जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा महानगर के विभिन्न स्थानों से भ्रमण करते हुए निकाली गई। महात्मा गांधी रोड, कलाकार स्ट्रीट, रवीन्द्र सरणी आदि जगहों पर विभिन्न संस्थानों द्वारा शिविर लगाकर जल, शिकंजी, लस्सी आदि शीतल पेय वितरण के सेवा कार्य किये गए। कलाकार स्ट्रीट स्थित नवरूपा गणगौर द्वार पर मनसापूरण गवरजा माता मण्डली तथा मनसा पूरण सेवा ट्रस्ट द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया तथा इसमें शामिल श्रद्धालुओं सहित लगभग दो हजार लोगों के बीच लस्सी वितरित कर सेवा कार्य किया गया। सेवाकार्य में अध्यक्ष आशु पुरोहित, उपाध्यक्ष मनोज ओझा, मंत्री गिरिराज रत्न जोशी, दीपक हर्ष, केदार उपाध्याय आदि सक्रिय रहे। वहीं मालापाड़ा मोड़ पर रामदेव बाल मण्डल द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ ही आमजनमानस के बीच लीची शर्बत का वितरण किया गया।
—
हर्षोल्लास के साथ मनाई अक्षय तृतीया
उधर अक्षय तृतीया का महापर्व रविवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मकान की छतों पर बच्चे, युवा तथा महिलाओं ने पतंग उड़ाने का सपरिवार आनंद लिया। रविवार का दिन होने के बावजूद आभूषण प्रतिष्ठान पूरे दिन खुले रहे। लोगों ने अपने अपने मुहूर्त के अनुसार देर रात तक खरीददारी की। आभूषण व्यवसायी सज्जन सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ग्राहकों द्वारा अच्छी ?रीददारी करने के कारण अच्छा कारोबार हुआ है। अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर कई प्रतिष्ठान में पूजन हुआ तथा नए उद्घाटन हुए। बड़ाबाजार सहित महानगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह जगह धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणपत बागला रोड स्थित आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोज बिस्सा के आचार्यत्व में अनुष्ठान आयोजित किया गया। बिस्सा ने बताया कि इसमें 11 विद्वानों द्वारा जनकल्याणार्थ भगवान शिव पर सहस्त्र घट द्वारा अभिषेक किया। दोपहर लगभग एक बजे प्रारम्भ हुआ यह अनुष्ठान शाम छह बजे तक चला। इस दौरान रणजीत अग्रवाला, रमेश अग्रवाला, राजकुमार कोठारी, रमेश बाहेती, अशोक सोमाणी सहित अन्य कई विशिष्ट जन उपस्थित थे। अनुष्ठान को सफल बनाने में पुजारी भंवरलाल ओझा सहित ब्रिज रतन किराडू, विजय रंगा, बिमल किराडू आदि का सहयोग रहा।