21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL RAVINDRA JAYANTI 2023-जयंती पर गुरुदेव को नमन

महानगर समेत प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई कविगुरु की 162वीं जयंती, मेट्रो, पूर्व रेलवे समेत कई संस्थाओं की ओर से आयोजन, नोबेल विजेता के भित्ति चित्र पर माल्यार्पण

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL RAVINDRA JAYANTI 2023-जयंती पर गुरुदेव को नमन

WEST BENGAL RAVINDRA JAYANTI 2023-जयंती पर गुरुदेव को नमन

BENGAL RAVINDRA JAYANTI 2023-कोलकाता। कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मंगलवार को महानगर समेत प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई। मेट्रो, पूर्व रेलवे समेत कई संस्थाओं की ओर से विभिन्न आयोजन हुए। मेट्रो रेलवे ने रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर रवींद्र जयंती धूमधाम से मनाई। स्टेशन के कर्मचारियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के भित्ति चित्र पर माल्यार्पण कर कविगुरु को सम्मान दिया। मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया किरवींद्रनाथ के इस भित्ति चित्र को फूलों से सजाया गया था जहां मेट्रो यात्रियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

----

पूर्व रेलवे जीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे चरण के तहत कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पूर्व रेलवे मुख्यालय सभागार में मनाई गई। महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदीने मुख्यालय फेयरली प्लेस में उनकी जयंती समारोह के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। चेतन कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक, जरीना फिरदौसी, प्रधान मुख्य निजी अधिकारी और पूर्व रेलवे के अन्य अधिकारियों ने भी टैगोर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महाप्रबंधक ने आधुनिक बंगाली साहित्य के साथ-साथ भारतीय साहित्य को समृद्ध बनाने में कविगुरु के योगदान को याद किया। इस अवसर पर रवींद्रनाथ के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाने वाली एक लघु वीडियो क्लिप चलाई गई।

---------

साइंस सिटी ऑडिटोरियम में रंगारंग आयोजन

उधर रवींद्र जयंती के मौके पर साइंस सिटी ऑडिटोरियम में रंगारंग आयोजन हुआ। शुरुआत प्रमुख बंगाली गायकों के स्वागत गीत से हुई। इस मौके पर चंद्रिमा राय ने कवि गुरु टैगोर की कविताओं का पाठ किया। उज्जैन मुखर्जी और सोमलता आचार्य की सुरीली आवाज में पेश किए गए रवींद्र संगीत को दर्शकों ने खूब सराहा। अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, कोहिनूर सेन बारात, तनुश्री शंकर और उनकी पूरी टीम ने मौके पर रंगारंग नृत्य प्रदर्शन कर समा बांध दी। जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी में संस्था बाबा बासुकीनाथ कांवडिया संघ (तालाब बाड़ी)द्वारा ठाकुरबाड़ी वीआईपी गेट के निकट लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं को पेय जल, मिठाई वितरित की गई। संस्था सदस्य राजीव सिन्हा, सुरेश सोनी, आकाश अग्रवाल, सूरज सोनी ने बताया कि इस मानव सेवा में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, दिलीप घोष, विधायक अग्निमित्रा पॉल, संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती, दीपांजन गुहा, पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, सजल घोष, तमोघना घोष ने उपस्थिति दर्ज कराई।