
WEST BENGAL RATH YATRA 2023-अनोखी परंपरा: रथयात्रा के दिन बंगाल में खाते हैं भाजा पापड़
BENGAL RATH YATRA 2023-कोलकाता . इस्कॉन कोलकाता के तत्वाधान में इस बार 20 जून को होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर जोरशोर से तैयारी जारी है। उधर अनोखी परंपरा के तहत पूरे बंगाल में इस दिन तला हुआ पापड़ (भाजा पापड़) खाने की परम्परा है। पिछले साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्कॉन की 51वीं कोलकाता रथयात्रा का उदघाटन किया था। इस बार 20 से 28 जून तक रथयात्रा उत्सव आयोजित होगा जिसके तहत 28 जून को ब्रिगेड परेड मैदान से उल्टा रथयात्रा निकलेगी। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास के अनुसार इस बार लाखों भक्तों के उमडऩे की उम्मीद है। उधर रथ यात्रा का कोलकाता के मिनी राजस्थान बड़बाजार से बरसों पुराना जुड़ाव है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के हर घर में बच्चे छोटे-छोटे रथ बना कर रथ यात्रा को सडक़ों पर निकालते हैं।
---
पुरी की तर्ज पर आयोजन
यहां पुरी की तर्ज पर धूमधाम से रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस साल रथयात्रा महोत्सव बाग बाजार, मल्लिक बाड़ी, बड़ाबाजार सहित पूरे महानगर में 20 जून को मनाया जाएगा। नूतन बाजार स्थित श्रीजगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार मन्दिर ट्रस्ट के संस्थापक तथा रथयात्रा कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंह ने मंगलवार को पत्रिका को बताया कि रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है। मन्दिर प्रांगण से रथयात्रा प्रारम्भ होकर गिरीश पार्क स्थित मासी बाड़ी पहुंचेगी। 12 वर्षों से इसका संयोजन कर रहे मनोज ने बताया कि इससे पहले 18 जून को प्रभु नेत्रोत्सव मनाया जाएगा।
बेहतर व्यवसाय की उम्मीद
24 जून को हेरा पंचमी के दिन लक्ष्मी पूजन तथा 27 को विपत तारणी पूजन होगा। व्यवसायी भास्कर नाथ ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार इस साल रथयात्रा के अवसर पर अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। बड़ाबाजार पोस्ता गणेश मन्दिर स्थित जगन्नाथ मंदिर से लगभग 100 साल से रथ निकल रहा है।
Published on:
14 Jun 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
