16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL KHUNTI PUJA 2023- 6 साल की मुस्लिम बच्ची को दुर्गा का रूप देकर की पूजा

खूंटी पूजा से भाईचारा का संदेश, ईद की पोशाक पहने कई लोगों ने भाग लिया

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL KHUNTI PUJA 2023- 6 साल की मुस्लिम बच्ची को दुर्गा का रूप देकर की पूजा

WEST BENGAL KHUNTI PUJA 2023- 6 साल की मुस्लिम बच्ची को दुर्गा का रूप देकर की पूजा

BENGALKHUNTI PUJA 2023-कोलकाता। उत्तरी कोलकाता में एक सामुदायिक दुर्गा पूजा के आयोजकों ने ईद-अल-अजहा पर खूंटी पूजा का आयोजन करने का फैसला किया। इस पूजा में एक 6 साल की मुस्लिम बच्ची को दुर्गा का रूप दिया गया और उसकी पूजा की गई। पारंपरिक लाल बनारसी साड़ी, फूलों का मुकुट और पारंपरिक आभूषणों में दुर्गा बनी मुस्लिम बच्ची के लोगों ने पांव छुए और आशीर्वाद लिया। खूंटी पूजा के लिए बकरीद का दिन चुनना अभूतपूर्व है। गुरुवार को हुए इस समारोह के आयोजक, बारानगर फ्रेंड्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजॉय घोष ने कहा कि उन लोगों को ऐसे समय में सांप्रदायिक सद्भाव का प्रचार करना था जब कुछ वर्ग धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सिंथी के नैनान इलाके में गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया। ईद की पोशाक पहने कई मुसलमानों सहित सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया। नदीम अली की बेटी रिम्शा के पैर और हथेलियां आलता से रंगी हुई थी वह साड़ी और गहनों से सजी-धजी बैठी हर किसी ध्यान आकर्षित कर रही थी। श्री काशीश्वर शिव मंदिर में कुमारी पूजा की गई। पुजारियों ने उन्हें देवी दुर्गा के अवतार के रूप में पूजा की। सिंथी में सिलाई की दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय अली ने कहा कि कुछ दिन पहले घोष ने प्रस्ताव लेकर संपर्क किया था। उनकी पत्नी संजीदा ने कहा कि यह मेरे लिए एक व्यस्त दिन था। दोस्त और रिश्तेदार एक दावत में शामिल होने के लिए हमसे मिलने आए। नदीम अली अपनी बेटी के साथ खूंटी पूजा के लिए जाने से पहले बैशाख बागान जामा मस्जिद में नमाज करने पहुंचे। सुबह से दोपहर तक बकरीद मनाई और दोपहर बाद दुर्गा रूप बेटी को लेकर मंदिर पहुंचे। पूजा में आमंत्रित आधे से अधिक लोग स्थानीय मुस्लिम समुदाय से थे जिनमें से कई अली के दोस्त थे। कुमारी पूजा आयोजित करने वाले पुजारी भी इस अनूठे प्रयास से जुडक़र खुश थे। शिव मंदिर के मुख्य पुजारी सौमिक चटर्जी ने कहा यह पहली बार है जब मानवता का इतना अद्भुत उत्सव देखा है।

------

दुर्गा पूजा पंडाल में भी दिखेगी सौहार्द की झलक
दुर्गा पूजा पंडाल में भी सौहार्द की झलक दिखेगी। अजय घोष ने कहा कि इस साल आयोजकों ने बजट 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है। पंडाल की सजावट में शांति और सौहार्द झलकेगा। फोरम फॉर दुर्गोत्सव के महासचिव शाश्वत बसु ने भी इस प्रयास की सराहना की....