20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL AGRA SAMMAN 2023—हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थी

अग्रवाल समाज के मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा में मददगार बनेगा अग्रसेन धाम: ओम जालान, कला मंदिर में सैंकड़ों प्रतिभाशाली बच्चों को मिला अग्र मेधा सम्मान  

Google source verification

BENGAL AGRA SAMMAN 2023-कोलकाता। अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। अग्रसेन धाम के अध्यक्ष ओम जालान ने कला मंदिर में रविवार को अग्र मेधा सम्मान में यह बात कही। पूर्वी भारत में अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था महाराजा अग्रसेन धाम की ओर से कलामंदिर में आयोजित समारोह में समाज के सैंकड़ों बच्चों को अग्र मेधा सम्मान से विभूषित किया गया। बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ने सान्निध्य प्रदान करते हुए कहा कि आज का युग उच्च शिक्षा का युग है और अग्रवाल समाज के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी पुष्करलाल केडिया ने अग्रसेन धाम की स्थापना का संकल्प लेते हुए समाज के उत्कर्ष का स्वपन देखा था जो औज पूर्ण होता नजऱ आ रहा है।

——

ये अतिथि रहे मौजूद

समारोह में नन्दलाल रूंगटा, आईएएस संतीश कुमार गर्ग, दीनदयाल गुप्ता, बृजमोहन गाड़ोदिया, विश्वनाथ सेक्सरिया, भगवान दास अग्रवाल, विष्णु फोगला, पवन कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, शारदा फतेहपुरिया, बिरम प्रकाश सुल्तानिया, रमेश सोंथलिया, जेपी अग्रवाल, अनिल केडिया, दिनेश अड़ूकिया, केशव बूबना, नवीन टिकमानी, विश्वनाथ अग्रवाल, सुशील पोद्दार के साथ द हेरिटेज स्कूल के सीईओ प्रदीप अग्रवाल मौजूद रहे। इनके साथ ही अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के प्रिंसिपल एसके श्रीवास्तव, अग्रसेन ब्वायज स्कूल की प्रिंसिपल अबीरा दास, वरिष्ठ शिक्षाविद् डा. रेखा वैश्य, एमसीकेवी विद्यापीठ के वाइस प्रिंसिपल विश्वजीत मजूमदार आदि अतिथि बतौर उपस्थित थे।

—–

यूपीएससी में टॉप 50 में 11 अग्रवाल समाज के

अग्रसेन धाम के अध्यक्ष ओम जालान ने कहा कि हाल ही यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 50 में 11 बच्चे अग्रवाल समाज के थे। अग्रसेन धाम की ओर से समाज के मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा में हर संभव मदद के लिए एक योजना तैयार की गई है। धाम के मंत्री निर्मल सराफ ने कहा कि बागनान में एक दर्जन से अधिक सेवा प्रकल्प बन रहे हैं। जबकि कई सेवामूलक प्रकल्प तैयार हो चुके हैं औऱ समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। धाम में विशाल भूखण्ड पर कुलदेवी मां महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण सम्बन्धी कार्य तेज गति से चल रहा है। कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि आगामी अग्रसेन जयंती पर समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को अग्र गौरव से विभूषित किया जाएगा। मनोविकास केंद्र की शारदा फतेहपुरिया ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए सनातनी संस्कारों की भी बात की।

———

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

इस अवसर पर अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं ने गणेश वन्दना, सरस्वती वन्दना औऱ गुरु वन्दना के साथ राष्ट्रभक्ति से युक्त सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेधावी बच्चों के अभिभावक भी भारी संख्या में उपस्थित थे। संचालन पत्रकार प्रकाश चण्डालिया ने और अशोक चूड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह की सफलता में रिद्धि भरतिया, महेश भुवालका, सुधीर गुप्ता, प्रदीप खेतान, मनमोहन केडिया, निर्मल केडिया, अशोक शाह, मोहनलाल केडिया, नरसिंह गोयनका, मनोज बंका, चंद्रशेखर सराफ, सुनील खेतान, उमेश अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।