19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL SWARNKAR SAMAJ 2023- गोत्र की जगह स्वर्णकार लिखें तभी ओबीसी का लाभ मिलेगा

स्वर्णकार समाज के लोगों की राय, भारत में आरक्षण व्यवस्था व सामाजिक न्याय पर परिचर्चा, राजस्थान पत्रिका का आयोजन

Google source verification

BENGAL SWARNKAR SAMAJ 2023-कोलकाता. हमें गोत्र की जगह स्वर्णकार लिखना होगा तभी ओबीसी का लाभ मिल पाएगा। यह कहना है स्वर्णकार समाज के लोगों का। राजस्थान पत्रिका की ओर से भारत में आरक्षण व्यवस्था और सामाजिक न्याय के विषय पर सोमवार को बड़ाबाजार के श्रीमैढ़ क्षत्रिय सभा, स्वर्णकार भवन में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने कहा कि मीडिया बंगाल में ओबीसी आरक्षण के लिए नागरिकों की आवाज राज्य सरकार तक पहुंचाने का माध्यम है। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के महासचिव श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि स्वर्णकार केवल एक शब्द है यह कोई जाति नहीं। पश्चिम बंगाल सरकार सोनार को जाति नहीं मानती इसलिए हमें ओबीसी आरक्षण का लाभ नही मिल रहा है।


पहुंचाना चाहते हैं जनप्रतिनिधियों तक बात

श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि यह लड़ाई कानूनी तरीके से भी हम लड़ सकते हैं लेकिन सरकार के समर्थक भी हैं इसलिए मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। स्वर्णकार ओबीसी मान्यता सेवार्थ समिति एवं अधिकार मंच के उपाध्यक्ष उमाशंकर वर्मा एवं जितेंद्र सोनी ने कहा कि समाज के लिए ओबीसी बड़ा मुद्दा है। मूलरूप से समाज राजस्थान से सम्बन्ध रखता है। हमारे पूर्वज वहां की संपत्ति छोड़कर यहां रह रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं फिर भी हमें ओबीसी का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण हम सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं और हर क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं।

ओबीसी की मान्यता नहीं
समाज के लोगों ने कहा कि ओबीसी की मान्यता न होने के कारण हमारे बच्चे कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते है। राज्य सरकार से राजस्थान पत्रिका के माध्यम से हम मांग करते हैं कि स्वर्णकार को सोनी और सोनार के नाम से जोड़ा जाए। बड़ाबाजार शाखा के सचिव हरिप्रकाश सोनी ने कहा कि स्वर्ण धातुओं का मूल्य अत्यधिक होने से समाज के ज्यादातर लोग बेरोजगार हो रहे हैं। आगे आने वाली परिस्थितियों के लिए हमें तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमसभी एकजुट होकर राज्य तथा केंद्र सरकार के पास जाएंगे तभी यह सम्भव हो सकता है।


समाज के लोग बोले, एकजुटता जरूरी

अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष दुल्ली चंद ढल्ला, प्रधान सचिव जगदीश प्रसाद सुगन्ध, पीके कुलथिया सहित समाज के अन्य लोगों ने भी अपना वक्तव्य रखा। इन्होंने कहा कि सबसे जरूरी एकजुटता है। हमें एकजुट होना होगा तभी में हमारा हक मिलेगा। हावड़ा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता और महेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि ओबीसी से दूर रहने के जिम्मेदार हम खुद हैं। उप सचिव विजय कुलथिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।