
WEST BENGAL SAWAN 2023-गूंजे बोल बम के जयकारे
BENGAL SAWAN 2023-कोलकाता/बड़ाबाजार। सावन के पहले सोमवार को कोलकाता के शिव मंदिर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। बाबा भूतनाथ समेत भूकैलाश, जबरेश्वर महादेव, तालाब बाड़ी सहित विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों की दिन भर भीड़ रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। भूतनाथ में दर्शन करने आई महिला छोटी बाई ने कहा कि एक घण्टे तक लाइन में खड़े रहने के बाद दर्शन हुए। सावन के पहले सोमवार के दिन ज्यादातर शिव मंदिर दिन भर खुले रहे। सुबह के समय आने वाले श्रद्धालुओं ने जहां जलाभिषेक किया वहीं शाम को विशेष श्रृंगार किया। शांतिनाथ मन्दिर के पुजारी ने बताया कि सावन मास के सोमवार का विशेष महत्व होने के कारण महिला, बच्चे सहित बड़ी संख्या में हर उम्र के श्रद्धालु आ रहे हैं।
--
58 दिन के सावन में 8 सोमवार
आचार्य अशोक दीक्षित ने बताया कि आज अधिक मास वाले सावन का पहला सोमवार था। इस मास में सोमवती अमावस्या, नाग पंचमी जैसे विशेष त्यौहार रहेंगे। इस मास का समापन 30 अगस्त को पूर्णिमा के रक्षा बंधन के साथ होगा। प्रथम सोमवार को कई जगहों पर शिव की पूजा तथा रुद्राभिषेक किया गया। सावन मास के प्रथम सोमवार को कई जगहों पर भगवान शिव की पूजा तथा रुद्राभिषेक किया गया। सावन के अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए विशेष तौर पर राजस्थान से आये पंडित अमित पुरोहित ने बताया कि हर साल सावन में कोलकाता आता हुँ। आज भी एक घर में अनुष्ठान संपन्न है अगले दो महीने तक इसी प्रकार कार्यक्रम होंगे।
Published on:
11 Jul 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

