
WEST BENGAL BSF 2023-मेरी माटी- मेरा देश, मिट्टी को नमन
BENGAL BSF 2023-कोलकाता। बीएसएफ ने मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन नामक आयोजन के तहत सभी सुरक्षा बलों और पुलिस बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजन किया। माटी से हमारा सबंध न केवल भौतिक, बल्कि भावनात्मक भी होता है। यह हमारे देश की धरोहर, सांस्कृतिक विरासत विविधता, एकता, और समृद्धि का प्रतीक भी है। भारत माता की सुरक्षा और संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है। 12 अगस्त, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत सीमा चौकी जालंगी, 141वीं वाहिनी ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके में नेहरू युवा केंद्र, स्थानीय लोगों, और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश की तर्ज पर आयोजन किया। सीएपीएफ, आर्मी, एयर फोर्स से सेवानिवृत्त, वीरांगनाओं, स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। शहीदों के बलिदान को याद किया गया और उनके लिए देशभक्ति गीत गाए गए। शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने ‘मेरी माटी, मेरा देशमिट्टी का नमन, वीरों का वंदन’ के नारे लगाए। तरुण संघ क्लब, नोडापारा किशोर संघ क्लब, कालीगंज और जालंगी क्लब के युवाओं ने भाग लिया और वे अपने गांवों से मिट्टी भी लेकर आए। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने आयोजन के लिए बीएसएफ का आभार जताया और उन्होंने बीएसएफ से भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आग्रह किया। दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ समय–समय पर सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने "मेरी माटी, मेरा देश" थीम के बारे में कहा कि माटी हमारे देश का मूल स्त्रोत है, जो हमारे जीवन की भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। इसलिए हमें अपनी माटी की सुरक्षा करने का संकल्प लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Published on:
14 Aug 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
