
WEST BENGAL DURGA PUJA 2023-दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां तेज
BENGAL DURGA PUJA 2023-कोलकाता। बंगाल के विश्व प्रसिद्ध दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। कई प्रमुख आयोजकों ने खूंटी पूजा कर ली है। दुनिया में मशहूर बंगाल की दुर्गा पूजा में हालांकि 50 दिन शेष हैं पर अभी से ही महानगर में खरीदारी तेज हो गई है। यूनेस्को की लिस्ट में शामिल होने के बाद से ही दुकानों विभिन्न केंद्रों में भीड़ उमडऩी शुरू हो गई है। कई परिवार चरम त्योहारी सीजऩ की भीड़ से बचने के लिए जल्दी खरीदारी करना पसंद करते हैं। खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी से कारोबारी समुदाय के चेहरे खिले हैं। कई खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि उनकी बिक्री पहले ही 35 फीसदी थी। पिछले हफ्ते ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पारंपरिक शॉपिंग केंद्र ग्राहकों से खचाखच भरे हुए हैं।
-------
बाजारों में खरीदारी बढ़ी
गरियाहाट, न्यू मार्केट, हाथीबागान, कॉलेज स्ट्रीट और अन्य मॉल और बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है। खुदरा और थोक विक्रेताओं के अनुसार खरीदारी पहले ही शुरू हो चुकी है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में गणेश पूजा है जिसे देखते हुए भी चहल पहल तेज हो गई है। कई परिवार चरम त्योहारी सीजऩ की भीड़ से बचने के लिए जल्दी खरीदारी करना पसंद करते हैं। खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी से कारोबारी समुदाय को राहत मिली है। न्यू मार्केट क्षेत्र में ट्रेजर आइलैंड शॉपऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य नरेश चुगानी ने कहा कि कारोबार को गति देने के लिए त्योहारी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-----
शॉपिंग केंद्रों में भीड़
गरियाहाट, हाथीबागान और न्यू मार्केट जैसे अन्य पारंपरिक शॉपिंग केंद्रों में पिछले सप्ताह से दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। एक खुदरा विक्रेता ने कहा लोगों ने त्योहारी खरीदारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक संख्या बढ़ेगी। राज्य के सबसे बड़े थोक बाजार बड़ाबाजार से कोलकाता के आसपास के विभिन्न कस्बों और शहरों में ग्राहकों से ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है। कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन और बर्तन जैसे विभिन्न उत्पादों की मांग है।
-----
मूर्तिकारों को ऑर्डर मिलने शुरू
कुम्हारटोली के मूर्तिकारों को ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।
दुर्गोत्सव के दौरान कम से कम 70 हजार करोड़ का कारोबार होता है। कोलकाता में 3 हजार से अधिक आयोजन होते हैं। राज्य भर में 43 हजार से अधिक कम्युनिटी पूजा के साथ यह त्योहार हर साल 3-4 महीनों के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है।
Published on:
02 Sept 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
