20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

WEST BENGAL DHWAJA YATRA 2023 राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के गूंजे जयकारे

निकली ध्वजा यात्रा, शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

Google source verification

BENGAL RAMDEV DHWAJA YATRA 2023 कोलकाता/बड़ाबाजार। श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल तथा श्री रामदेव भक्त मण्डल मगरा क्षेत्र की ओर से रविवार को राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव की ध्वजा यात्रा निकाली गई। अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ रविवार सुबह निकली इस ध्वजा यात्रा में हाथों में ध्वजा लिए बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पोस्ता स्थित गणेश मंदिर से ध्वजा यात्रा प्रारम्भ हो कर गणेश टॉकीज, कलकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, हाव?ा ब्रिज होते हुए लिलुआ पहुंची। ब्रह्म बगीचा स्थित रामदेव मन्दिर प्रांगण में भक्तों ने ध्वजा चढा कर यात्रा पूर्ण की।
—-

केक काटकर किया भक्तों में वितरित

—-
मन्दिर में बाबा का जन्मदिन मनाने के विशाल केक काटकर भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। मन्दिर परिसर में बाबा की महाआरती की गई तथा ज्योत करने के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ ध्वजा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में रामसा पीर की जय के जयकारे लगाते और बाबा के भजनों पर भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह जगह ठंडा पानी, शिकंजी, लीची शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। ध्वजा यात्रा में सुशील कुमार पुरोहित, हीरालाल किराडू, कंवरलाल चांडक, ओम प्रकाश राठी, मांगीलाल भइया, बाबू लाल बाहेती, नारायण मोहता सहित कोलकाता, हावड़ा, लिलुआ, रिषडा आदि उपनगरीय क्षेत्रों से भी बाबा के हजारों भक्त शामिल हुए। लिलुआ से ध्वजा यात्रा में शामिल होने बड़ाबाजार पहुंचे नवरत्न किराडू ने बताया कि आराध्य देव की ध्वजा यात्रा में शामिल होने आया हुँ और ध्वजा ले कर पदयात्रा करते हुए भक्तों के साथ लिलुआ मन्दिर जा रहा हैं।

—-

मन्दिरों में बाबा का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया
उधर रवीन्द्र सरणी स्थित जगबंधु बोराल लेन, मालापाड़ा आदि रामदेव मन्दिरों में बाबा का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री रामदेव बाल प्रचार समिति द्वारा शिवठाकुर लेन में जन्मोत्सव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष सूरज व्यास ने बताया कि सुबह बाबा के चरणों का अभिषेक किया गया तथा शाम को कलाकारों द्वारा भजनों की वर्षा की गई। वहीं मालापाड़ा के रामदेव द्वार स्थित मन्दिर पण्डित अशोक कुमार शर्मा द्वारा कथा वाचन किया गया। इस वर्ष रामदेव दशमी महोत्सव 25 सितम्बर को मनाया जाएगा। कई संस्थाओं द्वारा रामदेव मन्दिरों में इस दिन भजन, कीर्तन, जुम्मा, हवन, अभिषेक आदि विविध धार्मिक आयोजन होंगे।