
WEST BENGAL KALI PUJA 2023-श्यामा पूजा की तैयारियां जोरों पर
कोलकाता. दुर्गा पूजा और लक्खी पूजा के बाद अब महानगर समेत प्रदेश में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर है। बंगाल में दीपावली के दिन काली पूजा की जाती है जिसे श्यामा पूजा भी कहते हैं। काली पूजा में अब लगभग 10 दिन शेष है और तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। एक तरफ जहां राजा कटरा, कलाकार स्ट्रीट सहित विभिन्न मंदिरों में साफ सफाई, रंगाई तथा सजावट का कार्य चल रहा है वहीं दूसरी तरफ पूजा आयोजक भी अब दूसरे बचे हुए कामों को पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं।
----
धनतेरस के एक दिन पहले पण्डाल में आएगी प्रतिमा
काली पूजा आयोजक मंटू सिंह ने गुुरुवार को बताया कि धनतेरस के एक दिन पहले काली प्रतिमा पण्डाल में आ जाएगी। उसके पहले आयोजन से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। मूर्ति निर्माताओं के यहां दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ काली की प्रतिमा बनाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। कुम्हार टोली के मूर्तिकार स्वराज ने बताया कि दूर क्षेत्रों में जाने वाली ऑर्डर की गई मूर्तियों की डिलीवरी शुरू हो गई है।
----
सडक़ों किनारे होर्डिंग्स उतारने की प्रक्रिया जारी
उधर दुर्गा पूजा पर महानगर में सड?ों किनारे लगे होर्डिंग्स उतारने की प्रक्रिया भी जारी है। ये होर्डिंग्स विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रचार और प्रसार करने के लिए दुर्गा पूजा में लगाए गए थे। उस दौरान बैनरों तथा होर्डिंग्स से महानगर की लगभग सभी सड?ों और गलियों के किनारे ढक गए थे। विज्ञापन एजेंसी के एक कर्मचारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले बैनर लगाने का ऑर्डर मिला था और अब वापस उतारने को कहा गया है। हमने काम शुरू कर दिया है और अगले दो तीन दिनों में सभी होर्डिंग्स खोल दिये जायेंगे। उसने बताया कि राहगीरों, वाहन चालकों तथा स्थानीय लोगों सहित अन्य किसी को कोई परेशानी न हो इसलिए यह काम रात में किया जा रहा है।
Published on:
03 Nov 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
