
WEST BENGAL RATHYATRA 2023-बैंड-बाजे के साथ निकली ऐतिहासिक दिगंबर जैन पार्श्वनाथ रथयात्रा
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रीदिगंबर जैन रथयात्रा कमेटी अंतगर्त दिगंबर जैन बड़ा मंदिर बड़ाबाजार की ओर से सोमवार को 200 साल से भी अधिक प्राचीन ऐतिहासिक वार्षिक दिगंबर जैन पार्श्वनाथ रथयात्रा निकाली गई। विभिन्न झांकियों से सुसज्जित रथयात्रा बैंड-बाजे के साथ बड़ाबाजार स्थित दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर से रवाना होकर रवीन्द्र सरणी होते हुए विभिन्न मार्गों से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर, बेलगछिया पहुंची। इस दौरान जगह-जगह स्वागत तथा आरती की गई। शोभायात्रा के बेलगछिया पहुंचने पर 108 चवरों से श्रीजी की अगवानी की गई। श्रीदिगम्बर जैन रथयात्रा कमेटी के कार्यवाहक मंत्री ललित जैन ने यह जानकारी दी।
---
श्रीजी का कलशाभिषेक उत्सव 1 को
उन्होंने कहा कि श्रीजी का कलशाभिषेक उत्सव 1 दिसंबर को होगा। अगले पांच दिनों तक धार्मिक पूजन होंगे तथा 1 दिसम्बर को अभिषेक होगा। 2 दिसम्बर को पंचमी के दिन रथयात्रा वापस लौटेगी। रथयात्रा को सफल बनाने में रथयात्रा कमेटी के कार्यकारी सदस्य सुरेन्द्र कुमार जैन समेत महेंद्र पांड्या, ज्ञानेंद्र जैन, दिलीप पाटनी, भानु कुमार जैन, राजकुमार जैन, मनोज सरावगी, हर्ष सेठी, सुमित जैन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
----
महाआरती से रथयात्रा की अगवानी
इससे पहले श्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महाआरती से रथयात्रा की अगवानी की गई। गणेश टॉकीज के मुहाने पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के 108 परिवारों द्वारा 1008 दीपकों से श्रीजी की महाआरती की गई। श्रीजी रथयात्रा के अवलोकन के लिए आर्यिका विज्ञााश्री माता ससंघ विराजमान थी। कार्यक्रम संयोजक अजय सरावगी ने बताया कि मुनि प्रमाण सागर की प्रेरणा से गत कई वर्षों से समाज ने महाआरती करने का निर्णय किया था। श्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रमेश सरावगी ने कहा कि इस माहआरती की सबसे बड़ी विशेषता है कि समाज के लोग अपने संपूर्ण परिवार के साथ भारतीय पहनावे को धारण कर इस महाउत्सव को एक पर्व के रूप में मनाते हैं। इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि रामअवतार नीरू रामसिसरिया, प्रेम प्रमिला जैन थे। समाज की महिलाओं द्वारा भजन आरती की गई।
Published on:
28 Nov 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
