रथयात्रा कमेटी के कार्यवाहक मंत्री ललित कुमार जैन लुहारिया ने बताया कि पंचमी को निकली रथयात्रा बेलगछिया से हो कर रवीन्द्र सरणी, महात्मा गांधी रोड, नलिनी सेठ रोड होते हुए दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर पहुंची। इस दौरान गणेश टॉकीज के निकट महावीर युवा मंडल साउथ हावड़ा द्वारा स्वागत किया गया तथा अपार जनसमूह ने 1008 दीपकों से आरती की। उन्होंने बताया कि विभिन्न झांकियों तथा संगीत मंडलियों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
—-श्रीजी का अभिषेक कर विराजमान किया गया
शोभायात्रा में आमंत्रित कलाकार नवीन पांड्या द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मुनि संघ के सुरक्षा मंत्री सुरेन्द्र जैन ने बताया कि रथयात्रा समापन के बाद श्रीजी का अभिषेक कर विराजमान किया गया। साथ ही वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया।
—-जगह-जगह रथ की आरती
रथयात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के ..जियो और जीने दो का उदघोष लगाते हुए जगह-जगह रथ की आरती की गई। सड?ों के किनारे श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। इस आयोजन में कोलकाता के अलावा हावड़ा सहित अन्य उपनगरीय क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में बच्चे, वृद्ध सहित हजारों की संख्या में महिलाएं तथा पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में कई संगीत मंडलियां शामिल हुई। मण्डलियों में गाये गए भक्ति भरे मधुवन में आज मची रे होली…., छम छमा छम बाजे घुंघरू, हाथों में दीपक ले के आरती करूँ, आओनि आओनि जिनजी सहित अनेकों भजन से लोग भाव विभोर हो गए। जैन ने बताया कि बताया कि दिलीप पाटनी, ज्ञानेंद्र पाटनी, हर्ष सेठी, सुमित जैन, भानु जैन, सुमित सेठी सहित कई समाजजनों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।