
WEST BENGAL CYCLONE 2023-चक्रवात मिचौंग का असर: बारिश से कोलकाता समेत जिलों में जनजीवन प्रभावित
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग के असर से महानगर समेत आसपास के जिलों में बुधवार रात से गुरुवार रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे जहां जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं सर्दी का अहसास होते ही लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिणी जिलों में सर्द हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। इस दौरान एमजी रोड समेत सीआर एवेन्यू, साल्टलेक, धर्मतल्ला आदि स्थानों पर ट्रैफिक जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह जलजमाव के हालात भी उत्पन्न हो गए जिससे ट्रैफिक जाम हुआ। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही बारिश हुई।
--
रात के तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आएगी
विभाग के मुताबिक शनिवार से पारे में गिरावट के साथ सर्दी तेज होगी। मंगलवार तक रात के तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक पूर्वी भारत में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान अब कमजोर होकर छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है। जिसके कारण पूर्वी भारत के मौसम में ऐसे बदलाव आए।
--
अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम
विभाग ने बताया कि बादल छाए रहने के बाद भी गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। मौसम को देखते हुए अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में 16.9 मिमी बारिश दर्ज हुई। सिक्किम, दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया कि अगले 24 घंटे में गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
------
बूंदाबांदी से कोलकाता में हवा हुई साफ
मिचौंग के कारण हुई छिटपुट बूंदाबांदी गुरुवार को भी कोलकाता में जारी रही। इससे शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी सुधार हुआ। पिछले कुछ हफ्तों से एक्यूआई तेजी से बिगडऩे लगा था और शहर के लगभग सभी निगरानी स्टेशनों पर पीएम 2.5 का स्तर बहुत खराब दिखा रहा था।हालांकि, गुरुवार की सुबह से समान पीएम 2.5 का स्तर संतोषजनक दिखाई दिया। प्रकृति ने जहरीले प्रदूषकों को हटाने में सैनिटाइजऱ के रूप में काम किया, जिससे हवा साफ हो गई।सात एक्यूआई निगरानी स्टेशनों के रिकॉर्ड के अनुसार, हवा में पीएम 2.5 का स्तर 70 और 91 के बीच रहा, सबसे कम दक्षिण कोलकाता के रवीन्द्र सरोबर में 70 और सबसे ज्यादा मध्य कोलकाता के फोर्ट विलियम में 91 रहा।
--
बेहतर ऑक्सीजन आपूर्ति
दो हफ्ते पहले ही महानगर के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा में पीएम 2.5 का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया था। पर्यावरण कार्यकर्ता सोमेंद्र मोहन घोष के अनुसार, प्रकाश संश्लेषण की दर में सुधार हुआ है। पत्तियों की सतह पर धूल जमी हुई थी जो हट गई है।उन्होंने कहा कि बेहतर ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ महानगर में एक्यूआई संतोषजनक हो गया है।
Published on:
08 Dec 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
