20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL NISHAN YATRA 2024-भजन-कीर्तन, जयकारे के साथ निकली निशान यात्रा

उमंग-उत्साह से श्याम भक्तों ने की शिरकत, सैकड़ों महिलाओं ने भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया, साल्टलेक नरेश देवालय का आयोजन

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL NISHAN YATRA 2024-भजन-कीर्तन, जयकारे के साथ निकली निशान यात्रा

WEST BENGAL NISHAN YATRA 2024-भजन-कीर्तन, जयकारे के साथ निकली निशान यात्रा

साल्टलेक नरेश देवालय की ओर से भजन-कीर्तन, जयकारे के साथ रविवार को श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। नरेश देवालय साल्टलेक श्याम मंदिर एफसी की ओर से निशान यात्रा सीजे ब्लॉक से शुरू हुई। पूजा-ज्योत, आरती के बाद शुरू निशान यात्रा में काफी संख्या में श्याम भक्तों ने उमंग-उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान बाबा श्याम के शीश की आकर्षक तरीके से साज-सज्जा की गई थी। साल्टलेक नरेश देवालय, श्याम मंदिर एफसी ब्लाक पार्क साल्टलेक के अध्यक्ष व प्रबंधक गोपाल बंका ने यह जानकारी दी। सीएफ ब्लाक के मानपुरिया परिवार समेत प्रदीप दारूका आदि ने निशान यात्रा में शिरकत की। पूरे रास्ते में बाबा के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों महिलाओं ने भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि व्यवस्था प्रमुख धर्मेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सपरेश मितल समेत रामकिशोर लोहारीवाला, सत्यनारायण बंसल, महेंद्र बंसल, शंकरलाल कारीवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, अंकित अग्रवाल, मनीष बजाज, शिवानी अग्रवाल, स्वीटी केजरीवाल आदि ने निशान यात्रा में भाग लिया।

----

उधर फाग महोत्सव में जमा रंग

उधर पुष्टिमार्गीय वैष्णव मंडल द्वारा हरिपाल स्थित महेश वाटिका (माहेश्वरी सेवा सदन) में २ दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। कोटा से आए शरद कुमार महाराज के सान्निध्य में रविवार को निकुंजनायक श्रीनाथजी के पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस महोत्सव का शुभारम्भ जयघोष के साथ हुआ। होली के रसिया धमाल कीर्तन और फूलों की होली के साथ ठाकुरजी की लीला के अद्भुत दर्शन की झांकी आकर्षण रही। महानगर के लगभग 250 वैष्णव जनों ने इसमें शिरकत की। डफ और झांज की गूंज के साथ बृजमोहन बागड़ी द्वारा रसिया धमार के कीर्तनों के गान का सभी ने आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में वल्लभ दास मूंधड़ा, आदित्य बिन्नानी, सोमनाथ हर्ष, आर्यमन मोहता, मंजूबाई मोहता, उमा बाई बिन्नानी, कृष्णा बाई मूंधड़ा, किशोर दम्माणी, अरुण सोनी, पदम बिनानी, जयंत डागा, नवनीत बाहेती, नवनीत डागा व माहेश्वरी सेवा समिति (अंतर्गत माहेश्वरी सभा) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

---

एशिया का एकमात्र श्याम मन्दिर जिसमें स्थापित है चन्दन काठ की प्रतिमा

बड़ाबाजार. होली से पहले महानगर कोलकाता सहित पूरे प्रदेश में बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए निशान यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है। पोस्ता क्षेत्र अंतर्गत काठगोला स्थित प्राचीन श्रीश्याम मन्दिर के पुजारी प्रमोद कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि विभिन्न श्याम प्रेमी संस्थाओं द्वारा निशान यात्रा से श्रद्धालु यहां पहुंच कर बाबा को निशान अर्पित कर रहे है। शर्मा ने बताया कि यह एशिया का एकमात्र ऐसा श्याम मन्दिर है जिसमें चन्दन काठ से निर्मित बाबा श्याम की प्रतिमा स्थापित है। उन्होंने बताया कि यह मन्दिर पूरब मुखी है जिसमें उदय होते सूर्य की किरणें बाबा पर प्रकाश डालती है। पूरे वर्ष भर के दौरान मन्दिर में कई कार्यक्रम होते हैं। मुख्य रूप से फाल्गुन और कार्तिक मास की एकादशी तथा द्वादशी को आयोजन किये जाते है जिसमें न केवल स्थानीय बल्कि दूर दराज के क्षेत्रों से भी हजारों श्याम भक्त शामिल होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। मंदिर के संस्थापक सदस्य पूरनमल शर्मा जबकि मुख्य संचालक पुजारी संत कुमार शर्मा है।