16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भाजपा के जयश्रीराम के जवाब में टीएमसी लगाएगी राजबल्लवी मां का जयकारा, जानिए यहां

WEST BENGAL NEWS: TMC MP CRITICISED CENTRAL GOVT. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा में जनसभा में केंद्र सरकार पर बरसे टीएमसी सांसद कल्याण

2 min read
Google source verification
अब भाजपा के जयश्रीराम के जवाब में टीएमसी लगाएगी राजबल्लवी मां का जयकारा, जानिए यहां

अब भाजपा के जयश्रीराम के जवाब में टीएमसी लगाएगी राजबल्लवी मां का जयकारा, जानिए यहां

कोलकाता. अब भाजपा के जयश्रीराम के जवाब में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी राजबल्लवी मां का जयकारा लगाएगी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा में शनिवार को हुई जनसभा में टीएमसी सांसद कल्याण श्रीरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और प्याज की बेतहाशा मूल्यवृद्धि को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कल्याण ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितने जोर से भाजपा समर्थक जयश्रीराम के नारे लगाएं, उसके जवाब में उससे भी दुगुनी ताकत से तृणमूल समर्थक राजबल्लवी मां के जयकारे लगाएं।श्रीरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और प्याज की बेतहाशा मूल्यवृद्धि को मुद्दा बनाते हुए केंद्र के खिलाफ शनिवार को जमकर मोर्चा खोलते हुए टीएमसी समर्थकों को यह सीख दे डाली। कल्याण ने कहा कि भाजपा समर्थक जितने जोर से तेज ध्वनि में जयश्री राम के नारों का उद्घोष करेंगे आप टीएमसी समर्थक उनसे दुगुनी ताकत के साथ राजबल्लवी मां की जयकार लगाइए ताकि उनकी आवाज दब जाए। कल्याण ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर हुगली जिले के जंगीपाड़ा में आयोजित जनसभा के मंच से केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी।

तो बीजेपी की क्या मजाल जो तृणमूल कांग्रेस को टक्कर दे सके?

उन्होंने आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने 34 साल के वामपंथी शासन की जड़ उखाड़ कर फेंक दी और आज वामपंथी का बंगाल से नामोनिशान तक मिट गया तो बीजेपी की क्या मजाल है जो तृणमूल कांग्रेस को टक्कर दे सके? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैंकिंग प्रणाली को हटाने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों को हटाकर उनका रुपया सब अपने साथ समेट लेगी।