12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: हैंड सैनिटाइजेशन व मास्क के बिना बाजार में प्रवेश नहीं

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोलकाता के...

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal: हैंड सैनिटाइजेशन व मास्क के बिना बाजार में प्रवेश नहीं

West Bengal: हैंड सैनिटाइजेशन व मास्क के बिना बाजार में प्रवेश नहीं

कोलकाता.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोलकाता के हाथी बागान मार्केट में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है। बाजार एसोसिएशन ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से यह व्यवस्था की है। पहले दुकानदारों और प्रत्येक ग्राहक की थर्मल स्क्रीनिंग होगी फिर बाजार में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। तापमान अधिक होने पर पुलिस उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के पास जांच के लिए भेज दे रही है। प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजिंग भी कराई जा रही है। हाथी बागान मार्केट के कुल 7 गेट हैं। 5 गेटों को बंद कर दिया गया है। गेट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मनाही के बावजूद बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है।
--
गाड़ी से पहुंच रही सब्जियां
राज्य सरकार के सुफल बांग्ला अभियान के तहत मोबाइल वैन के जरिए सब्जियां पहुंचाई जा रही है। फिलहाल यह व्यवस्था केवल बेलगछिया के पीडि़त बस्ती वासियों के लिए की गई है। कोलकाता नगर निगम अंतर्गत बोरो 1 के चेयरमैन तरुण साहा ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक गाड़ी सब्जियों के साथ पहुंचती है। सिविक वॉलिंटियर व पुलिसकर्मियों की देखरेख में बस्ती वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी खरीद रहे हैं।