
West Bengal: 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन,7 का तबादला
कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया। साथ ही 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है उनमें दमयंती सेन, राजीव कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार, निशात परवेज, हुमायु कबीर आदि प्रमुख है। दमयंती सेन जो कोलकाता पुलिस की एडीसीपी-1 थी उन्हें स्पेशल सीपी-2 बनाया गया है। राजीव कुमार मिश्रा को आईजी से एडीजी बनाया गया है। निशात परवेज डीआईजी से आईजी बनाया गया है। चंदननगार के सीपी हुमायू काबीर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
जिन सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है,उनमें अभिजीत बनर्जी, असीम खान, भोलानाथ पान्डेय, सुरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख हैं। अभिजीत बनर्जी बारासात के एसपी थे उन्हें डायमंडहार्बर पुलिस जिला का एसपी बनाया गया है। असीम खान एसीपी, बैरकपुर थे, उन्हें एसडीपीओ फरक्का बनाया गया है। भोलनाथ पाण्डेय डायमंडहार्बर पुलिस जिला के एसपी थे उन्हें एसपी होमगार्ड बनाया गया है। सुरेन्द्र सिंह एडिशनल एसपी, हुगली (ग्रमीण) थे उन्हें एडिशनल एसपी, हावड़ा (ग्रमीण) बनाया गया है।
Published on:
29 Dec 2020 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
