
पश्चिम बंगाल : पहली दिसम्बर से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
कोलकाता . अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अन्य राज्यों की तरह बंगाल सरकार ने भी स्कूल व कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक कार्य 30 नवंबर तक बंद रहेंगे लेकिन एक दिसंबर से बंगाल के स्कूल व कॉलेज खुल सकते हैं।
हालांकि इसका आखिरी फैसला काली पूजा के बाद लिए जाएगा। राज्य सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इन सभी संस्थानों में फिजिकल टीचिंग-लर्निंग की प्रक्रिया पर पाबंदी रहेगी। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की अनुमति 1 दिसंबर से दिए जाने की योजना बना रही है।
हालांकि ऑफलाइन क्लासेस के आयोजन पर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सहमति से ही लिया जाएगा। चटर्जी ने बताया कि स्कूलों में फिजिकल क्लासेस के आयोजन की अनुमति के संबंध में फैसला खुद ही मुख्यमंत्री लेंगी। इसमें सभी सुरक्षात्मक पहलुओं पर विचार किया।
राज्य में सांस्कृतिक आयोजनों को कंटेनमेंट जोन के बाहर शुरू करने की इजाजत दे दी है। हालांकि इनका आयोजन खुले स्थानों पर ही करना होगा और इसके लिए सम्बन्धित निकायों से इजाजत लेनी होगी।
---
विधानसभा चुनाव :
निर्वाचन आयोग ने 9 को बुलाई सर्वदलीय बैठक
कोलकाता . पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने राज्य के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग ने 9 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
आयोग सूत्रों के अनुसार बैठक में मतदाता सूची में संशोधन समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी 10 नवंबर को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आयोग के अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक मतदाता सूची में संशोधन का काम करेगा। 5 जनवरी 2021 तक सभी आवेदनों की जांच की जाएग। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2021 को जारी की जाएगी।
Published on:
04 Nov 2020 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
