
WEST BENGAL: तीन महीने बाद खुला कूचबिहार का ऐतिहासिक मदन मोहन मंदिर
कूचबिहार
कोरोना महामारी के बीच तीन महीने के बाद वृहस्पतिवार को कूचबिहार का ऐतिहासिक मदन मोहन मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया। सुबह कूचबिहार के जिलाधिकारी पवन कादियान की उपस्थिति में मंदिर का दरवाजा खोला गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से भक्तों के मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ निर्देशिका जारी की गई है। इसके अनुसार अधिकतम 15 भक्त एक बार में मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों की मंदिर के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रजिस्टर में उनका नाम व पता लिखा जायेगा। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए अधिकतम 15 लोग एक साथ मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। मंदिर के बरामदे में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। बरामदे में एक बड़ी थाली रखी गयी है। उस थाली में भक्त भगवान को अपने भोग चढ़ा पाएंगे। पूजा संपन्न होने के बाद भक्त प्रसाद लेकर मंदिर से बाहर निकल निकलेंगे। इसके बाद अन्य 15 लोगों के मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। मंदिर प्रबंधन की ओर से माइकिंग कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है। दूसरी ओर फिलहाल अंजली व आशीर्वाद की प्रक्रिया स्थगित रखी गई है। वहीँ तीन महीने बाद मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
Published on:
10 Jul 2020 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
