18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगालः देवी मंदिर में चोरी करने गया चोर, देवी की हुई ऐसी कृपा कि…

उसने प्रतिमा पर के जेवरात, मंदिर के वर्तन वगैरह का गठरी बांध लिया था। सामान लेकर वहां से निकलने वाला ही था, तभी अचानक...

less than 1 minute read
Google source verification
बंगालः देवी मंदिर में चोरी करने  गया चोर, देवी की हुई ऐसी कृपा कि...

बंगालः देवी मंदिर में चोरी करने गया चोर, देवी की हुई ऐसी कृपा कि...

कोलकाता
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम इलाके के एक देवी मंदिर में दैविक कृपा की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार की रात एक चोरी चोरी करने के लिए शीतला मंदिर (Temple) में घुसा था। उसने मंदिर के कीमती सामान जैसे माता के जेवर, वर्तन वगैरह अपने पास बांध कर रख लिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह भाग नहीं पाया। मंदिर में ही उसे गहरी नींद आ गई। शुक्रवार सुबह देर तक वह सोये रहा, तब तक गांव की महिलाएं पूजा करने पहुंच गई और वह पकड़ा गया। फिर गांव वालों ने बांधकर उसे बेहरमी से मारा-पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। कड़े गए चोर की पहचान पड़ोसे के वृंदावनपुर ग्राम निवासी प्रदीप के रूप में है।
----

घटना चोर की जुबानी
पकड़ा गया चोर प्रदीप कहा कहना है कि जब वह मंदिर में घुसा था उस समय वहां कोई नहीं था। उसने प्रतिमा पर के जेवरात, मंदिर के वर्तन वगैरह का गठरी बांध लिया था। सामान लेकर वहां से निकलने वाला ही था, तभी अचानक उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। सुबह जब नींद खुली तो देखा वह पकड़ा जा चुका है।
----
गांव वालों की आस्था बढ़ी
इस घटना से बाबूथावा गांव के लोगों में शीतला माता के प्रति आस्था और बढ़ गया है। शुक्रवार को प्राय: सभी ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। लोगों का मानना है कि शीतला माता ने चोर को नींद से सुला दिया था।