24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्भाग्यः छटपटता रहा वह और आंखों के सामने काल के गाल में समा गया परिवार

हृदयविदारक इस घटना से कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा इलाके में मातम पसर गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata West Bengal

दुर्भाग्यः छटपटता रहा वह और आंखों के सामने काल के गाल में समा गया परिवार

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर इलाके में सोमवार रात आग में जलकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हृदयविदारक इस घटना से कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान गीता बर्मन (35), सुष्मिता (10) और दीपू बर्मन (2) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एसईएस चौपाखी इलाका निवासी गीता बर्मन अपने पति दिलीप बर्मन, बेटी सुष्मिता और बेटा दीपू के साथ सोयी थी। अचानक घर में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दिलीप और गीता दोनों बाहर आए, लेकिन काबू नहीं कर पाए। आग को बेकाबू होते देख गीता बच्चों को बाहर निकालने के लिए फिर से घर में घुस गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। तीनों जल गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारण के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिलीप से पूछताछ में पता चला है कि बरसात की वजह से बिजली गुल थी। इसलिए घर मे वह लालटर्न जला रखा था। प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि लालटर्न से आग लगी है।