14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL 2021 CYCLONE UPDATE-दस्तक देने से पहले ही चक्रवाती तूफान यास ने दिखाया असर

बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘यास' में बदला, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में बारिश शुरू, बंगाल-उत्तरी ओडिशा के तटों को 26 मई की शाम पार करेगा

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL 2021 CYCLONE UPDATE-दस्तक देने से पहले ही चक्रवाती तूफान यास ने दिखाया असर

WEST BENGAL 2021 CYCLONE UPDATE-दस्तक देने से पहले ही चक्रवाती तूफान यास ने दिखाया असर

BENGAL CYCLONE UPDATE2021-कोलकाता. पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों में 26मई को दस्तक देने से पहले ही 24 मई को चक्रवाती तूफान यास के असर से दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘यास' में बदल गया और इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि कर बताया कि बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र ने सोमवार सुबह तक चक्रवाती तूफान यश का रूप लिया। उधर कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि 26 मई दोपहर को पारादीप और सागर द्वीपों के बीच होते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से यह गुजरेगा। चक्रवाती तूफान यास दीघा समुद्र तट से 650 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग ने सोमवार को तूफान की तस्वीर जारी कर कहा कि इस वक्त यह ओडिशा के पारादीप से 540 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है। धीरे-धीरे बंगाल की ओर बढ़ेगा। उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए मंगलवार तक भारी चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा व बुधवार सुबह तक यह बेहद भयंकर हो जाएगा। यह चक्रवात 26 मई की दोपहर तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा। यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। सोमवार सुबह यह दबाव क्षेत्र ओडिशा के पारादीप, बंगाल के दीघा के बीच था। इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढऩे तथा मंगलवार तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है।
----

भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
तेज हवाओं से इसकी ऊंचाई 20 फीट तक हो सकती है जबकि 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से इसका असर कोलकाता के अलावा उत्तर-दक्षिण 24 परगना, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम, हावड़ा, हुगली, मेदिनीपुर में दिखेगा। यहां मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। 26 और 27 मई को कोलकाता, मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, झारग्राम, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण-उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया में मध्यम और एक या दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। उधर कोस्ट गार्ड आईजी एके हरबोला ने कहा कि तूफान बंगाल की खाड़ी में लगातार गति पकड़ ओडिशा और बंगाल की तरफ बढ़ रहा। हरबोला ने कहा कि 25 मई की रात से तेज हवा और ऊंची लहरों के साथ ओडिशा कोस्ट पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।उसके बाद 26 मई की शाम बंगाल पहुंचेगा। हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। तूफान के खतरे को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने पुलिसकर्मियों सहित आम लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किया। जिसमें जर्जर घरों, पेड़ और बड़े विज्ञापन हार्डिंग के नीचे कार पार्क करने की मनाही की गई।

रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेनें
तूफान के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने 24 से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उसमें कई बिहार की हैं। गुवाहाटी-बेंगलुरू कैंट 24, 25 मई को रद्द रहेगी। भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई, पुरी-जयनगर 27 मई, पटना जंक्शन-एर्नाकुलम, 27-28 मई, यशवंतपुर-भागलपुर 29 मई को रद्द रहेगी।
-------------------