
WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022महानगर समेत जिलों में गरज से बरसेंगे मेघ
BENGAL WEATHER UPDATE 2022कोलकाता। दक्षिण-पश्चिम MONSOON सोमवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और आगे बढा। अब बंगाल की खाड़ी में MONSOON के पहुंचते ही मंगलवार से कोलकाता सहित जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि 30-40 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवा चलेगी। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता के मामले में भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। गरज के साथ छींटे पडऩे और आंधी चलने का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मानसून ने डेरा जमा लिया जो 27 मई को केरल पहुंचेगा। विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई। अलीपुर मौसम विभाग ने अगले पांच से चार दिनों में उत्तर बंगाल में बारिश का अनुमान जताया। जबकि दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पुरुलिया, बांकुडा, मालदा और दिनाजपुर में बारिश होगी। अंडमान- निकाबार द्वीप समूह में झमाझम हो रही। पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होने की आशंका है विभाग ने दो दिन तक कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत कई जिलों में रविवार को अच्छी बारिश की संभावना है. इनमें से कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश होगी.मौसम विभाग का कहना है कि चार महीने मौसमी बारिश की शुरुआत का संकेत हैं।अंडमाननिकोबार द्वीप समूह और आसपास में दक्षिण-पश्चिमी हवा के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही। अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान सागर अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल हैं।
Published on:
17 May 2022 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
