20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022–महानगर समेत प्रदेश में झूमके आएगा मानसून

कोलकाता में तूफान-बारिश के आसार, आईएमडी का अलर्ट, मानसून की शुरुआत के साथ भारी बारिश की संभावना, गरज के साथ भारी बारिश-तेज हवाका पूर्वानुमान

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022--महानगर समेत प्रदेश में झूमके आएगा मानसून

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022--महानगर समेत प्रदेश में झूमके आएगा मानसून

BENGAL MONSOON NEWS 2022-कोलकाता। इस बार कोलकाता समेत प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम MONSOON तेज बरसात के साथ दस्तक देगा। जिसकी शुरुआत उत्तर बंगाल में शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवा से होगी। अगले दो दिनों में मानसून सिक्किम में प्रवेश करेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने मानसून की शुरुआत के साथ भारी बारिश को लेकर गुरुवार को अलर्ट जारी किया। इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। अलीपुर मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी दी। मौसम कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। अगले कुछ दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है।इधर कोलकाता में गुरुवार सुबह से देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। उम्मीद के विपरीत रात तक महानगर में किसी भी हिस्से में मेघ नहीं बरसे। विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी। 72 घंटे बाद दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा में कमी आएगी।
----

उत्तर बंगाल में होगी भारी बरसात
मानसूनी हवाएं उत्तर बंगाल में प्रवेश करेंगीजिसके साथ बंगाल में मानसून शुरू होगा। उत्तर बंगाल के 5 जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश होगी। अगले 4 दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बरसात होगी।आईएमडी ने कुछ दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश और हवाओं का पूर्वानुमान लगाया है। चार दिनों में सिक्किम में तेज बारिश की संभावना है। उधरभूटान की पहाडिय़ों और डूआर्स में रातभर हुई बारिश से अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया। कई कच्चे पुल बह गए जिससे फालाकाटा व धूपगुड़ी के बीच कई गांवों का संपर्क टूट गया। 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए।-