
COLD
BENGAL COLD SEASON 2022-कोलकाता। महानगर समेत प्रदेश में अगले 3 दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। जबकि रविवार सुबह कोलकाता में कोहरा छाया रहा। कोहरे के कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। पारा कुछ और गिर सकता है। विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा। सुबह-शाम सर्द हवा चलेगी। जिलों में पारा और गिरेगा। कोलकाता में रविवार को अधिकतम तापमान २९, न्यूनतम १९ डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम कार्यालय के अनुसार पश्चिमी जिलों में सर्दी का सितम जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी जिलों में कड़ाके की सर्दी रहेगी। सुबह कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में तापमान अन्य जिलों की तुलना में कम रहेगा।
-----
कोहरे के चलते रद्द हुई ट्रेनें
सर्दी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही को 3 महीने तक रेगुलेट करने के लिए रेलवे अथॉरिटी ने सर्कुलर जारी किया है। 1 दिसंबर से 2 मार्च 2023 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द तो कुछ रूटों पर ट्रेनों की संख्या घटाई गई है। कोहरे की वजह से पूर्व रेलवे ने उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत में कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें कोलकाता स्टेशन से रद्द की गईं। एक से ज्यादा ट्रेनों के फेरे कम किए गए। जिन यात्रियों ने आगामी शीतकालीन अवकाश में हरिद्वार, देहरादून, अजमेर या अमृतसर जाने की योजना बनाई थी वे रेलवे के इस फैसले से खासे परेशान हैं। पूर्व रेलवे सूत्रों के मुताबिक रद्द ट्रेनों में मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून सुपरफास्ट, कोलकाता-झांसी, हावड़ा-देहरादून, काठगोदाम-हावड़ा, कामाख्या-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 8ट्रेनें शामिल हैं। कोलकाता-आगरा छावनी, हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द तो सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय घटा दिया गया है। हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक एक्सप्रेस और कोलकाता-आगरा छावनी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आंशिक रद्द किया गया। हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा से मथुरा के बीच 13 फेरों में नहीं चलेगी। इसी तरह कोलकाता-आगरा छावनी एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी के बीच 12 फेरों में मथुरा और आगरा के बीच नहीं चलेगी। हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस हर सप्ताह 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को रद्द किया गया।
Published on:
21 Nov 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
