17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL WINTER SEASON 2023—सर्दी का कोलकाता समेत प्रदेश में अब सितम

महानगर में 15.1 डिग्री रहा पारा, शीतलहर से कांपे लोग, सुबह छाया कोहरा, 13 डिग्री से नीचे गिर सकता है पारा

2 min read
Google source verification
WINTER

WEST BENGAL WINTER SEASON 2023---सर्दी का कोलकाता समेत प्रदेश में अब सितम,WEST BENGAL WINTER SEASON 2023---सर्दी का कोलकाता समेत प्रदेश में अब सितम

BENGAL WEATHER UPDATE 2023-कोलकाता। महानगर समेत प्रदेश में धीरे-धीरे ही सही पर अब सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया। पारे में गिरावट के साथ कोलकाता में मंगलवार को न्यूनतम 15.0 व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मौसम विभाग ने 13 डिग्री से नीचे पारा गिरने की भविष्यवाणी की है।कोलकाता सहित बंगाल के विभिन्न जिलों में अगले 24 घंटे तापमान में आएगी और गिरावट, बढ़ेगी शीतलहर; कोलकाता में आज का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज. सोमवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में हालांकि एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई लेकिन यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर में कोलकाता लिपटा रहा और करीब 9 के बाद धूप के दर्शन हुए। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोलकाता और अन्य जिलों में तापमान में गिरावट से शीतलहर में तेजी की संभावना है। गुरुवार से तेज हवाओं की तीव्रता और बढ़ेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन भी यही तापमान बना रहा तो भी तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
-----

उत्तर बंगाल में हो सकती है बरसात
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नए साल के वीकेंड तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है। कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने ताजा मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई गई है. कई राज्‍यों में घने कोहरे का साया रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. मौसम विज्ञानियों ने मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है. गंगा से लगते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के कारण फिलहाल कड़ाके की सर्दी से छुटकारा मिलने की संभावना काफी कम है. पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, त्रिपुरा जैसे प्रदेश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश (Rain Possibility) होने की भी संभावना है.