
WEST BENGAL COLD WAVE 2023--ठिठुरन ऐसी कि लेना पड़ा अलाव का सहारा
BENGAL WEATHER UPDATE 2023-कोलकाता। अमूमन कोलकाता में हाड़ गलाने वाली सर्दी नहीं पड़ती पर इस बार 5 साल के रिकॉर्ड एक झटके में टूट गए। पिछले कुछ दिनों से महानगर में ठिठुरन ऐसी हो रही कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। कोलकाता समेत पूरे राज्यभर में सर्दी का सितम जारी है जबकि कहीं कहीं तो पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है। कोलकाता में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कमहै। कोलकाता में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री के आसपास रहेगा। नतीजतन सर्दी बनी रहेगी। उधर अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में फिलहाल लोगों को सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। अभी 3-4 दिनों तक सर्द हवाएं चलेंगी। कोलकाता में शनिवार को सर्दी ने पिछले 5 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। राज्य के कई इलाकों में शनिवार को तापमान 10 डिग्री से कम रहा। सर्दी के कारण सुबह भी लोग सडक़ों पर अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। महानगर सहित राज्य में तेज़ हवाएं चल रहीं जिसके कारण सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है। कोलकाता के अलावा राज्य के कई जिलों में अभी भी सर्दी का कहर जारी है। राज्य के कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। अलीपुर मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ऐसी हाडक़ंपा देने वाली सर्दी बरकरार रहेगी। विभाग का कहना है कि हवाओं के चलते वीकेंड पर शहर में सर्दी बढ़ेगी है।
----
पुरुलिया में 7 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार विभिन्न जिलों में भी सर्दी की मार जारी है। हावड़ा के उलुबेडिया में पारा गिरकर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में भी पारा गिरकर 10.2 डिग्री पर आ गया है। कोलकाता के पास बैरकपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पुरुलिया में शनिवार को दक्षिण बंगाल में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस जिले में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
---
बांकुड़ा और बर्दवान में हाल बेहाल
पुरुलिया के बाद बीरभूम का श्रीनिकेतन सबसे सर्द रहा। वहां शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 8.4 डिग्री पर आ गया। बर्दवान में भी कड़ाके की ठंड है। इस जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 10 डिग्री से नीचे बना है। शनिवार को पारा गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।मगरा में पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ा है। पानागढ़ का तापमान भी गिरकर 9 डिग्री पर आगया। बांकुड़ा में 10 डिग्री से नीचे लुढक़ गया। न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Published on:
08 Jan 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
