BENGAL WEATHER ALERT 2023-कोलकाता। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुक रुक कर रात तक होती रही। दिन भर हुई बारिश से यातायात व्यवस्था पर भी असर हुआ और जनजीवन प्रभावित हो गया। बरिश के कारण सेंट्रल एवेन्यू, कॉलेज स्ट्रीट, काशीपुर, डनलप, बेहला, आदि जगहों पर जलजमाव होने से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई वहीं राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर चले बारिश के दौर को देखते हुए लोगों ने अनावश्यक घूमने के लिए बाहर निकलने से परहेज किया जिसका असर कारोबार पर भी पड़ा। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से सोमवार को कहा गया कि अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बंगाल में रविवार से मध्यम से तेज बारिश हो रही है। कोलकाता का आसमान बादलों से ढका रहा। सुबह से ही कोलकाता के विभिन्न इलाकों में बारिश हुई जो देर शाम तक जारी रहा। अलीपुर में सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 29 मिमी बारिश हुई।
—-
उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात
मौसम कार्यालय के मुताबिक उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बना है जिसके असर से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात लगातार मजबूत हो रहा है और यह कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इस सप्ताह भारी बारिश के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होगी. तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।