BENGAL WETHER ALERT 2023 कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में लगातार बुधवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल छिटपुट बारिश जारी रहेगी। महानगर में बुधवार दोपहर आसमान में बाद छाने के बाद बारिश हुई। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिसके चलते ऑफिस जाने वालों को दक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण विभिन्न सड?ों पर ट्रैफिक जाम हो गया।अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे। विभाग का कहना है कि अगले गुरुवार तक जिलों में छिटपुट भारी बारिश जारी रहेगी। अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
–इस महीने पूरी हुई बरसात की कमी
जून-जुलाई-अगस्त की कमी के बाद आखिरकार सितंबर में बरसात की कमी पूरी हुई। कोलकाता में मंगलवार तक सितंबर में अब तक 60 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार कोलकाता में मंगलवार तक 228.2 मिमी बारिश हो चुकी थी, जिसमें 43.8 मिमी बारिश मंगलवार को कुछ घंटों में हुई। मौसम विभाग के निदेशक जीके दास ने कहा कि मंगलवार की बारिश आम मानसूनी बारिश की तरह नहीं थी। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से भूमि में आने वाले संवहन के कारण भारी बारिश हुई। दास ने कहा बारिश कमी जून से ही शुरू हो गई जब मानसून शहर में आया। अगस्त में 329.2 मिमी बारिश हुई।कलकत्ता के आसपास के इलाकों में कुछ दौर की बारिश हुई। मुख्यत: हल्की से मध्यम वर्षा।बारिश यह 20 तारीख तक जारी रहेगा. इस दौरान उत्तर बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है।दक्षिण बंगाल में अब तक मानसूनी बारिश में 24 प्रतिशत की कमी है। कोलकाता के मामले में भी 24 फीसदी की कमी है. उत्तर बंगाल में यह सामान्य के करीब है.