27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी से कोयल ने ऐसा क्या कर दिया कि उसके कान से निकलने लगा खून

कक्षा में हंसने पर छात्रा को पीटा, कान में चोट बागुईआटी इलाके के स्कूल की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
छोटी से कोयल ने ऐसा क्या कर दिया कि उसके कान से निकलने लगा खून

छोटी से कोयल ने ऐसा क्या कर दिया कि उसके कान से निकलने लगा खून

कोलकाता . उत्तर 24 परगना जिले के बागुईआटी इलाके में छठी की छात्रा को शिक्षक ने इस कदर थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बागुईआटी स्थित अश्वनीनगर जेएन मण्डल इंस्टीट्यूशन में कोयल राय छात्रा है। वह न्यूटाउन के प्रमोदगढ़ के मालिर बाजार की रहने वाली थी। गुरुवार को स्वप्न कुमार घड़ामी कक्षा में व्याकरण पढ़ा रहे थे। अचानक उनकी नजर कोयल पर पड़ी वह अपनी सहेली के साथ हंस रही थी। स्वप्न कुमार को गुस्सा आ गया। उसने कोयल को अपने पास बुलाया और उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उसके कान से खून बहने लगा। वैसे ही घर जाने पर कोयल ने सारी बातें घर वालों को बताई। पहले उसे दमदम म्युनिस्पिल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे आरजीकर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने बताया है कि कोयल के कान के पर्दा फट गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रजीत भट्टाचार्य को शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि पूरी जांच की जाएगी। आरोप सच होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।