
West Bengal Corporation Election : भाजपा का कौन उम्मीदवार कहां से ठोकोगा तृणमूल के खिलाफ ताल
कुल 180 में 63 महिला उम्मीदवार
कोलकाता।
प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को विधाननगर, चंदननगर और आसनसोल नगर निगम के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची में किसी भी बड़े नेता का नाम नहीं है। यहां तक कि तृणमूल से भाजपा में आए आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी को टिकट भी टिकट नहीं दिया गया है। तीनों निगम के कुल 180 सीटों में से 63 से महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। विधाननगर निगम की कुल 41 सीटों में से 14 पर महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। इसी तरह आसनसोल निगम के 106 में से 41 और चंदननगर निगम के कुल 33 में से आठ वार्डों की प्रत्याशी महिलाएं हैं। पार्टी ने आसनसोल से दो मुस्लिम उम्मीदवार पर भी दाव खेला है।
सरकार करेगी चुनाव कराने का फैसला- शमीक भट्टाचार्य
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार फैसला करेगी कि कोरोना संक्रमण के फैलने के बावजूद चार निगम का चुनाव होगा या नहीं। यहां राज्य की तृणमूल सरकार ही सब कुछ है। राज्य चुनाव आयोग नाम का कोई चीज नहीं है। हम राजनीतिक दल हैं, इसलिए हमने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। इस लिए हम समय-समय पर राज्य चुनाव आयोग के पास जाते हैं।
उन्होंने राज्य चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार का 'अग्रणी संगठन' की तरह काम कर रहा है। इस लिए चुनाव के बारे में जो भी फैसला करना है वह सरकार लेगी।
विधाननगर नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी
वार्ड नंबर उम्मीदवार
1 अशुतोष पॉल
2 डोला घोष
3 अभिजीत दास
4 अभिजीत कुमार शाव
5 शीखा दास
6 राजू सिंह
7 संजय दास
8 स्वागत देव
9 भास्कर नस्कर
10 अमोर दत्ता
11 सुवोजीत दास
12 तानिया सिंघा रॉय
13 टिंकू विश्वास
14 तुम्पा हवलदार
15 तपन घोष
16 सुष्मिता सेन
17 अरुण कुमार हैत
18 अनुपम बनिक
19 सुनिता घोष
20 देवब्रत हलदर
21 निहार सरकार
22 सुजन कृष्ण हवलदार
23 सरस्वति विश्वास दास
24 स्वपन सिकदर
25 दीपा नस्कर
26 साधना धाली
27 शंकर मंडल
28 इंद्रजीत प्रसाद सिंह
29 मिताली मुखर्जी
30 उमाशंकर घोष दस्तीदार
31 देवाशिष जाना
32 पियाली बसु
33 मोली पॉल
34 कौशिक विश्वास
35 विश्वनाथ पांजा
36 शम्पा देबनाथ
37 प्रमिता साहा घोष
38 मिन्टू माईती
39 सौम्यदीप भट्टाचार्य
40 मृनमय कान्ति सरकार
41 प्रियंका चक्रवर्ती
Published on:
01 Jan 2022 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
