
कौन किसके खिलाफ कर रहा है गुण्डागर्दी
मुख्यमंत्री बताए बताएं कि बागड़ी मार्केट को ले कर कौन किसके खिलाफ गुण्डागर्दी कर रहा है। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। अगर बिजली से लगी आग पानी नहीं बुझती है। इसे बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया जाता है और सेना को बुलाना पड़ता है। लेकिन सेना को बुलाएगा कौन। सेना को बुलाने वाली तो कोलकाता में नहीं हैं। 24 घंटे में आग नहीं बुझने के बाद ही सेना को बुलाया जाना चाहिए था। वाम मोर्चा के शासन में भी आग लगी थी। तब उनकी सरकार आग लगने का कारणों का पता भी लगा कर सबके सामने रख देती थी।
कोलकाता
वाम मोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित बागड़ी मार्केट को ले कर गुण्र्दागर्दी किए जाने संबंधित जर्मनी में सोमवार को दिए गए उनके बयान को स्पष्ट करने की मांग की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को ध्वस्त किए जाने, शिक्षा और संस्कृति को प्रदूषित करने का आरोप भी लगाया। विमान बोस ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री बागड़ी मार्केट को ले कर गुण्डागर्दी किए जाने की बात कही हैं। वे बताए बताएं कि कौन किसके खिलाफ गुण्डागर्दी कर रहा है। अगर कोई गुण्डागर्दी कर रहा है तो राज्य सरकार उन्हें क्यों नहीं रोक रही है। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुना जा रहा है कि बिजली से आग लगी है। अगर बिजली से लगी आग पानी नहीं बुझती है। इसे बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सेना को बुलाना पड़ता है। लेकिन सवाल है कि सेना को बुलाएगा कौन। सेना को बुलाने वाली तो कोलकाता में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बागड़ी मार्केट में आग लगे 72 घंटा हो गया, लेकिन अभी तक अग नहीं बुझी है। 24 घंटे में आग नहीं बुझने के बाद ही सेना को बुलाया जाना चाहिए था। एक सवाल के जवाब में विमान बोस ने कहा कि कोलकाता में वाम मोर्चा के शासन में भी आग लगी थी। तब उनकी सरकार आग लगने का कारणों का पता भी लगा कर सबके सामने रख देती थी। बागड़ी मार्केट में आग लगने के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ढेण महीने पहले नो अपजेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दिए जाने के बाद बागड़ी मार्केट में कैसे आग लग गई। विमान बोस ने ममता बनर्जी पर राज्य में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के कॉलेजों में बाहरी लोग जा कर बम फेंक रहे हैं। कैम्पस में हमेशा हंगामा होते रहता है। राज्य में शिक्षा का माहौल और संस्कृति को प्रदूषित हो गई है। यह राज्य में लोकतंत्र को ध्वस्त किए जाने का नतीजा है।
Published on:
20 Sept 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
